कोराना हो या केरला स्टोरी माहेश्वरी नवयुवक मंडल मंडल सभी जगह अपनी सहभागिता में आगे रहता है।धर्म व सम्प्रदाय के प्रति बेटियों में जागरूकता व माता पिता का बेटियों के साथ जो महत्वपूर्ण समय कम देने से जो आज के परिवेश मे माहौल ख़राब होता जा रहा है उसके बारे में हमें सोचने पर मजबूर कर देने वाली ऐसी है फ़िल्म केरला स्टोरी ।
फ़िल्म की सच्चाई एक संवाद में छुपी है..जब एक लड़की दहशत गर्दों से बचकर अपने पिता से माफ़ी मांगते हुए कहती है की "हमारे इन हालातों के जिम्मेदार आप भी है..जिन्होंने बचपन से हमें पाश्चात्य और अन्य बाहरी संस्कार दिए.. कभी भी हमें अपने धर्म के बारे में नहीं सिखाया।
माहेश्वरी नवयुवक मंडल ने वेसू की Cineverse theatre में समाज की बहन बेटियों को द केरला स्टोरी निःशुल्क उपलब्ध कराई।फ़िल्म के तीन शो मे 189 बहनों ने इस ख़ास फ़िल्म का लाभ लिया।
मंडल के अध्यक्ष नारायण पेड़ीवाल,सचिव भगवती प्रसाद गग्गड़,उपाध्यक्ष पवन चाँडक,सहसचिव रामेश्वर राठी,पूर्व सचिव राधाकिशन मूंदड़ा व कार्यकारिणी सदस्य गौरीशंकर राठी की उपस्थिति सराहनीय रही।