वार्षिक साधारण सभा का हुआ आयोजन
सूरत।श्री श्याम सेवा ट्रस्ट की वार्षिक साधारण सभा का आयोजन रविवार को सुबह ग्यारह बजे से वीआईपी रोड स्थित श्री श्याम मंदिर के अंजनी हॉल में किया गया। सभा की शुरुआत बाबा श्याम के समक्ष द्वीप प्रज्जवल्लन से किया गया ।सभा की शुरुआत में ट्रस्ट के अध्यक्ष रामप्रकाश रूंगटा ने स्वागत भाषण देते हुए सभी का स्वागत किया।उनके बाद ट्रस्ट के सचिव विनोद कानोड़िया द्वारा रिपोर्ट पेश की गयी एवं मंदिर के कार्यों का विवरण देते हुए भावी योजना के बारे में बताया गया।साथ ही आय-व्यय का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया । आयोजन के दौरान मंच का संचालन शिवप्रसाद पोद्दार ने किया।सभा के पश्चात् सभी के लिए राजभोग प्रसाद की व्यवस्था ट्रस्ट द्वारा की गयी थी।इस अवसर पर श्री श्याम सेवा ट्रस्ट के विजय तोदी, प्रकाश तोदी,श्याम फागलवाला,कैलाश हाकिम, सन्दीप बेरीवाला,कमल टाटनवाला, मीडिया प्रभारी कपीश खाटूवाला सहित अनेकों सदस्य उपस्थित रहे।
सभी के सहयोग का नतीजा कोलकाता में आयोजित नेशनल AGM में सूरत चेप्टर को Strongest Print Media Presence का नेशनल अवार्ड दिया गया ।