शिविर में 125 रक्तदाताओं ने किया रक्तदान
रक्तदान महादान,भास्कर मिल परिवार द्वारा तांतिथैया कड़ोदरा मिल परिसर में भास्कर मिल की 19 वी वर्षगांठ के अवसर पर दो दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। स्मीमेंर अस्पताल वोलेंटरी ब्लड बैंक के सहयोग से आयोजित इस शिविर में कुल 125 यूनिट रक्त संग्रहित किया।भास्कर मिल के डायरेक्टर अशोक टिबड़ेवाल ने बताया कि दिनांक 6 वा 7 मई को सुबह 11 से 5 बजे के दौरान मिल के कर्मचारी,श्रमिको ने उत्साह से हिस्सा लेकर इस भागीरथी कार्य पुण्य कमाया।रक्तदाताओं को अभिनंदन पत्र व उपहार प्रदान किया गया।
तांतीथैया स्थित भास्कर मिल परिवार द्वारा समय समय पर चिकित्सा शिविर, वृक्षारोपण,जागरूकता अभियान तथा समाजसेवा आदि के कार्यक्रमों को आयोजन किया जाता है।