सूरत।बाल्य काल मे स्कूली शिक्षा अंतर्गत, मौज-मस्ती व मनोरंजन के साथ, सर्वांगीण विकास का अधिकार, सभी बच्चो के लिए जरूरी होता है।
इसी ध्येय से ट्रस्ट द्वारा अपने युवा शाखा के माध्यम से दिनांक 06 एवं 07/05/2023 को, सिटीलाईट विस्तार स्थित, महाराजा अग्रसेन SMC प्राइमरी शाला-160 एवं 337 के विद्यार्थियों के लिए, दो दिवसीय समर कैंप (मस्ती शाला) का आयोजन किया गया। जिसमे करीब 85 बच्चो ने भाग लिया। पूरे दो दिन तक प्रतिभागी छात्र-छात्राओ के लिए तरह–तरह के खेल व मनोरंजनपूर्ण आयोजन-जुम्बा, मूवी थियेटर, ट्रेजर हंट, आउटडोर जिम्नास्टिक इत्यादि साथ ही अंतिम दिन ऐनुअल डे भी आयोजित किया गया। जिसमे सभी विद्यार्थियो ने अति उत्साहपूर्वक भाग लिया एवं काफी प्रसन्नचित दिखाई पड़े। इस दरम्यान बच्चो को खानपान के साथ, उनके मन लायक उपहार भी दिये गए। सम्पूर्ण आयोजन में शाला शिक्षक-शिक्षिकाओ का योगदान पूरे मनोयोग से प्राप्त हुआ।
इस अवसर पर ट्रस्ट अध्यक्ष संजय सरावगी, नगर शाला समिति सदस्य - अनुराग कोठारी, ट्रस्ट उपाध्यक्ष प्रमोद पोद्दार, सचिव राजीव गुप्ता, सह-सचिव अनिल शोरेवाला, कोषाध्यक्ष राहुल अग्रवाल, सहकोषाध्यक्ष शशीभूषण जैन कल्चरल कमेटी संयोजक विनोद अग्रवाल, युवाशाखा अध्यक्ष नीरज अग्रवाल सहित युवा शाखा के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।