सूरत। पांडेसरा क्षेत्र में सेवा फाउंडेशन द्वारा सन्चालित सेवा होस्पिटल न्यूनतम दरों पर बेहतरीन चिकित्सा प्रदान करने के लिए ख्यातनाम है। विगत चार वर्षों से यह अस्पताल मध्यम तथा निम्नवर्गीय लोगो के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध हो रहा है। सेवा हॉस्पिटल के विस्तार के रूप में कल रविवार को सेवा ट्रॉमा सेंटर का लोकार्पण किया गया। दक्षेश्वर महादेव मंदिर के पास स्थित प्रगति टावर के तीसरे माले पर स्थित इस ट्रॉमा सेंटर का लोकार्पण गृहराज्यमंत्री हर्ष संघवी, संत श्री केवलानन्द सरस्वती, अरविंद जी महाराज द्वारा किया गया। इस नवनिर्मित हॉस्पिटल में तीन अत्याधुनिक ऑपरेशन थियेटर, प्रसूति गृह, आईसीयू, एनआईसीयू, बर्न वार्ड, पुरुष तथा महिला जनरल वार्ड, डीलक्स रूम, स्पेशल रूम सहित फार्मेसी की सुविधा उपलब्ध रहेगी। उल्लेखनीय है कि सेवा होस्पिटल लागत मूल्य पर संचालकीय खर्च जोड़कर दवाई विक्रय करने, लागत मूल्य पर रक्तजांच करने, न्यूनतम दरों पर ऑपरेशन करने के लिए विख्यात है। इस नए प्रकल्प में भी सारी सुविधाएं मुहैया करवाई जाएगी। इस क्षेत्र में एनआईसीयू के अभाव के कारण लोगो को दिक्कतों का सामना करना पड़ता था, उसी को ध्यान में रखते हुए यह सुविधा नए प्रकल्प में चालू की गई है।
लोकार्पण समारोह में शहर के विख्यात उद्योगपति तथा समाजसेवी उपस्थित रहे जिनमे सूरत मानव सेवा संघ(छाँयड़ों) के भरत भाई शाह, अन्नपूर्णा सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष जे पी अग्रवाल, श्री गुरुनानक धर्मार्थ हॉस्पिटल के गोविंद नारंग, साउथ गुजरात प्रोसेसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष कमल तुलस्यान, रेलवे बोर्ड के पीएसी मेम्बर छोटू भाई पाटिल, पार्षद शरद पाटिल,
उधना विधायक मनु भाई पटेल, उमिया धाम के अध्यक्ष जसु भाई पटेल, भीम राजस्थान के पूर्व विधायक हरिसिंह रावतरश्मि साबू, सुरेश कणसागरा,संजय सरावगी,राकेश कंसल, प्रमोद पोद्दार,घनश्याम बंसल, सुभाष अग्रवाल, नितिन गर्ग, अशोक अग्रवाल,विजय देसाई, नरसी भाई भावानी,गिरीश मित्तल,सूर्यप्रकाश अग्रवाल, रामवतार साबू,सूरत टेक्सटाईल मार्केट के अध्यक्ष हरबंस लाल अरोड़ा आदि प्रमुख थे।
संस्था के संस्थापक अशोक गोयल ने बताया कि सेवा हॉस्पिटल का यह प्रकल्प अत्यंत आधुनिक सुविधाओं से युक्त है जिसका निर्माण आर्किटेक्ट बंकिम दवे के निर्देशन में सम्पूर्ण हुआ है।