सूरत | शहर के अडाजण स्थित कैबल ब्रिज से कूदकर एक युवक ने अपनी जान दे दी| आत्महत्या करने के उद्देश्य से आए युवक ने अपनी बैग, मोबाइल और गाडी की चाबी सिक्युरिटी गार्ड को दी और उसके बाद मौत की छलांग लगा दी| युवक के आत्महत्या करने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चला| स्थानीय पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है| जानकारी के मुताबिक सूरत के अडाजण स्थित कैबल ब्रिज पर अपनी गाड़ी में एक युवक पहुंचा| जहां उसने अपनी गाड़ी की चाबी, बैग, मोबाइल समेत अन्य वस्तुएं वहां तैनात सिक्युरिटी गार्ड को सौंप दिए| सिक्युरिटी गार्ड को युवक पर संदेह हुआ| लेकिन वह कुछ समझे इससे पहले युवक वहां से ब्रिज पर भागने लगा| भागते भागते युवक ब्रिज के बीचोंबीच पहुंच गया और कोई कुछ समझ पाता उससे पहले ही उसने मौत की छलांग लगा दी| खबर मिलते ही पुलिस और फायर विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई| फायर विभाग की टीम ने नदी में युवक की तलाश शुरू कर दी| फायर विभाग के मुताबिक सुबह 11.30 बजे उसे घटना की सूचना मिली थी| जिसके बाद मजूरा और अडाजण फायर विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची और नदी में युवक की तलाश शुरू कर दी| स्थानीय पुलिस भी मामले की जांच शुरू कर दी है|