मदुरै ...श्री सुमतिनाथ जैन संघ बंगली बाजार के द्वारा प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी स्थानीय श्री राजेन्द्र भवन में चैत्र मास के ओली आयम्बिल तप की आराधना करवाई गई । इस नो दिवसीय तप आराधना का लाभ लाभार्थी तिलोड़ा निवासी रमकुदेवी पारसमल मुणोत परिवार मदुरै ने आयम्बिल तप की आराधना करवाकर व अंतिम दिन में सभी तपस्वियों का पारणा सुखसाता पूर्वक सम्पन्न करवाया । श्री संघ प्रवक्ता दिनेश सालेचा ने बताया कि तप आराधना में प्रतिदिन सेवा देने वाले स्थानीय श्री मदुरै जैन नवयुवक मंडल के जोशीले कार्यकर्ताओ के सहयोग से तपस्वी आराधको की सेवा में चार चांद लगा दिए । ट्रस्ट मंडल द्वारा लाभार्थी परिवार का तिलक, माला, श्रीफल, शॉल से सम्मान किया इसके साथ ही लाभार्थी परिवार ने श्रीफल माला व तिलक द्वारा सेवाभावी मंडल का सम्मान कर धन्यवाद ज्ञापित किया । इस नो दिवसीय तप आराधना में करीबन 500 आयंबिल हुए ।