भजन संध्या की राशि से होगा मेडिकल स्टोर का शुभारम्भ
सूरत 12 जून।सूरत गोडादरा विस्तार स्थित ओफिरा प्रेस्टीज,ओफिरा पार्श्वनाथ के पास आज रात्रि 12 जून को जय माता दी चैरिटेबल ट्रस्ट सूरत ( रजि.)के तत्वाधान में एक शाम माजीसा माँ के नाम विशाल रात्रि जागरण का आयोजन होगा।जय माता दी चैरिटेबल ट्रस्ट सूरत के अध्यक्ष हनुमान छाजेड़ एवं उपाध्यक्ष जितेन्द्र छाजेड़ ने बताया कि उनके ट्रस्ट की टीम पिछले नव वर्षो से सर्व समाज के जरूरतमंद व्यक्तियों की सेवा में लगा हुआ हैं।ट्रस्ट के सचिव महावीर गोलेछा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस माह में ट्रस्ट द्वारा परवत पाटिया विस्तार में *नो प्रोफिट नो लॉस मेडिकल स्टोर* का शुभारम्भ किया जा रहा हैं ।इस हेतु आवश्यक राशि इस भजन संध्या द्वारा एकत्रित की जाएगी। इस भव्य जागरण में माताजी के भजनों की प्रस्तुति सुप्रसिद्ध लोक कलाकार श्रीमती आशा वैष्णव एण्ड पार्टी अहमदाबाद, अनिल सैन एण्ड पार्टी नागौर द्वारा दी जाएगी। मंच संचालन राजू माली बालोतरा द्वारा होगा। ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष जितेंद्र मालू ने बताया कि जय माता दी चैरिटेबल ट्रस्ट कर्मभूमि सूरत के साथ साथ जन्मभूमि बाड़मेर,नवसारी, अहमदाबाद में भी अपनी शाखाओं के कर्मठ कार्यकर्ताओं माध्यम से जीवदया व मानव सेवा का कार्य कर रही है।
अब तक ट्रस्ट द्वारा चाइल्डहोम एवं वृधाश्रम में अनुकमपा प्रसादी,दिव्यांग एवं एडस पीड़ित बच्चो के लिए सहायता,आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के बच्चो की स्कूल फीस एवं पाठ्य पुस्तकें,नो प्रॉफिट नो लोस्स एम्बुलेंस सेवा ,गौ-सेवा , बेजुबान पक्षियों के चुगा -पानी लिए घर घर पलिंडे , 10 से भी अधिक ब्लड कैंप , कोरोना में फ़ूड पैकेट और मेडिसिन के साथ आवश्यकता की वस्तुओं का वितरण , निशुल्क सिलाई प्रक्षिशण केंद्र आदि पूनित कार्य ग्रुप की ओर से किये जा रहे है।