सूरत। श्री आदर्श रामलीला ट्रस्ट द्वारा आयोजित श्री हनुमान जन्मोत्सव सिटीलाइट स्थित महाराजा अग्रसेन भवन के वृंदावन हाल में गुरुवार को 5 से 9 बजे मनाया गया। इस अवसर पर आचार्य आनिल शास्त्री ने संगीतमय सुंदरकांड की चौपाइयो से पूरा परिसर हनुमानमय बना दिया।
इस कार्यक्रम में ट्रस्ट के पदाधिकारी,कपड़ा मार्केट के व्यापारीगण एवं सूरत आडतिया कपडा एसोसिएशन के आजीवन सदस्य पाठ में शामिल हुए। इस अवसर पर ट्रस्ट के बाबूलाल मित्तल, अनिल अग्रवाल, रतन गोयल, प्रहलाद कुमार अग्रवाल एवं सभी पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
हनुमान जन्मोत्सव बहुत ही हर्ष एवं उल्लास से मनाया गया। सभी ने एक दूसरे को जन्मोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम के दौरान जय श्री राम और जय हनुमान जी के जयकारे गूंजे।अंत में सैकड़ों भक्तो ने महाप्रसाद ग्रहण किया।