सूरत।
शतकवीर रक्तदाताओं का सम्मान किया जाएगा।
सूरत।महावीर इन्टरनेशनल मॉडल टाउन शाखा द्वारा 75वे आजादी के अमृत महोत्सव तथा विश्व रक्तदान दिवस पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन रिंग रोड स्थित राधाकृष्णा मार्केट में किया जा रहा है।दिनांक 14 जून 2022 को सुबह 11 बजे से 5 बजे के दौरान रक्तदान शिविर में शतकवीर रक्तदाताओं का सम्मान किया जाएगा।महावीर इन्टरनेशनल मॉडल टाउन शाखा के अध्यक्ष भरत सिंघवी ने बताया कि शिविर में मुख्य अतिथि स्वरुप डीसीपी जॉन-3 के सागर बाघमार मुख्य अतिथि तथा राजेन्द्रसिंह सोलंकी (पीआई पूणा पुलिस थाना) समाजसेवी कैलाश हकीम,पार्षद एवं स्लम कमिटी चेयरमेन दिनेश राजपुरोहित ,एमआई रीजन-8 के उपाध्यक्ष वीर गणपत भंसाली ,चेयरमेन क्लीन एंड ग्रीन प्रोजेक्ट के वीर सुरेन्द्र मरोठी,बाड़मेर जैन श्री संघ के अध्यक्ष प्रकाश मेहता, अचलगच्छ जैन श्री संघ के अध्यक्ष रतन वडेरा,विप्र फाउंडेशन जॉन-15 के अध्यक्ष घनश्याम सेवग को आमंत्रित किया है।मेगा शिविर में मार्केट के व्यापारियो, कर्मचारियो तथा श्रमिको को ज्यादा से ज्यादा रक्तदान करने का आग्रह किया गया है।रक्तदाताओं को उपहार तथा सम्मान पत्र दिया जाएगा। पत्रकार बंधुओ का भी सम्मान किया जाएगा!