सूरत की लाजपोर जेल में छापेमारी को रोकने के लिए आक्रोशित कैदियों ने बैरक में लगाई आग
सूरत।लाजपोर जेल में पुलिस के तलाशी अभियान के दौरान कैदियों ने हंगामा किया और बैरकों में आग लगा दी। गृह विभाग के निर्देश पर लाजपोर जेल में पुलिस का मेगा सर्च ऑपरेशन रात भर चला। इस बीच लाजपोर जेल के बंदियों ने जमकर हंगामा किया। जेल के अंदर कैदियों ने बैरकों में भी आग लगा दी। तलाशी अभियान के दौरान जेल के अंदर कैदियों द्वारा आग लगाने का एक वीडियो भी सामने आया है।
पुलिस की एक बड़ी टीम द्वारा एक ही समय में राज्य की सभी जेलों के अंदर देर रात एक मेगा सर्च ऑपरेशन चलाया गया। उस वक्त सूरत पुलिस के 250 से ज्यादा अधिकारी-कर्मचारियों का काफिला सूरत की सबसे बड़ी लाजपोर जेल जेल के अंदर पहुंचा। जेल में चल रही अवैध गतिविधियों को लेकर तलाशी अभियान चलाया गया।इस बीच पुलिस के तलाशी अभियान को देखकर कैदियों ने जेल के अंदर जमकर हंगामा किया।जेल के अंदर बंदियों द्वारा पुलिस की कार्रवाई में बाधा डालने के लिए आग भी लगाई गई थी। इसके साथ ही बैरक में बंद कैदियों ने नारेबाजी व विरोध प्रदर्शन भी किया।
कैदियों द्वारा तोड़फोड़ और आगजनी व तोड़फोड़ की पहली घटना सामने आई है। तलाशी अभियान शुरू हुआ तो कैदियों ने हंगामा कर दिया। इतना ही नहीं बैरकों में भी आग लगा दी। जिससे माहौल और भी तनावपूर्ण हो गया। लाजपोर जेल में यह पहला मामला है जहां तलाशी अभियान के दौरान कैदियों ने इस तरह की हरकत की है। बैरकों में आग लगाने के साथ ही तोड़फोड़ भी की गई।
गृहराज्य मंत्री ने की लाइव मॉनिटरिंग
उच्च पुलिस अधिकारियो और पुलिस कर्मचारियों द्वारा गत रात लाजपोर सेंट्रल जेल में रेड कर जगह जगह सर्च ऑपरेशन चलाया गया। बाँडी बॉर्न कैमरे से सज्ज होकर पुलिस अधिकारी और कर्मचारी सर्च में जुटे हुए थे। एक तरफ पुलिस द्वारा सर्च किया जा रहा था और कई जगहों से गुटखा, मोबाइल सहित अनाधिकृत वस्तुए बरामद की जा रही थी जबकि दूसरी तरफ इस पुरे सर्च ऑपरेशन और गतिविधि को गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी कंट्रोल रूम में से लाइव मॉनिटरिंग के जरिये देख रहे थे।
पुलिस काफिले को मौके पर बुलाया गया
माहौल तनावपूर्ण हो जाने से अतिरिक्त पुलिस बल बुलाना पड़ा। पुलिस ने जब लाजपोर जेल में तलाशी अभियान शुरू किया तो जेल में बंद कैदियों ने जमकर हंगामा किया। कुछ देर तो ऐसा लगा मानो कैदी तलाशी अभियान का विरोध कर रहे हों।बैरक में कैदियों के तकिए में नशीला पदार्थ मिला था।पुलिस को तकिया फाड़कर छानबीन करने पर पुड़िया मिली थी। चूंकि कैदियों ने बहुत अधिक विरोध किया।
मिली नशीली वस्तुएं व मोबाइल फोन
पुलिस द्वारा किये गए सर्च के दौरान अलग अलग जगहों से 10 मोबाइल मिले जिनमे से 7 बिना सिम वाले थे वही एन्ड्रोड 2 साधे फोन थे। इसके अलावा गांजा 58.6 ग्राम चरस 7.84 ग्राम, तम्बाकू 18 पैकेट, मावा 26 पैकेट इतना ही नहीं एक जगह बैरेक के शौचालय के पास से 4 इंच लोहे का पतरा भी मिला है।