समस्त जैन समाज द्वारा डीसीपी सरोज कुमारी की उपस्थिति में पुलिसकर्मियों का बहूमान एवं पुलिस परिवार को प्रसाद वितरण
सूरत।नागरिकों की सुरक्षा के लिए कानून व्यवस्था और दिन रात काम करने की जिम्मेदारी निभाने वाले सूरत के पुलिस अधिकारियों व कर्मियों का पूरे जैन समाज द्वारा पुलिस उपायुक्त (प्रशासन एवं मुख्यालय) श्रीमती सरोज कुमारी की उपस्थिति में श्री. आगमोधारक धनेरा आराधना भवन, वेसु में पुलिस परिवार को प्रसाद भी बांटा गया।
आदिनाथ प्रभु जन्म कल्याणक के अवसर पर श्री वेसु श्वेतांबर मूर्तिपूजके तपागच्छ जैन संघ एवं श्री विश्व जैन परिषद-मुंबई-सूरत द्वारा अशोकभाई मेहता एवं अशोक कानूनगो के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम के अवसर पर श्रद्धेय प्रवचन प्रभाका आचार्य श्री सदरचन्द्र सागर सूरीश्वरजी ने धार्मिक व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए राजनीतिक व्यवस्था आवश्यक है।जबकी राज्य व्यवस्था परिपूर्ण होती है तो धार्मिक व्यवस्था सही ढंग से चलती है।सीता लंका में है। ऐसे समाचार खोज कर लाने वाले हनुमान जैसी भूमिका पुलिस में देखता हूं। में महाराज ने राज्य प्रणाली के हिस्से के रूप में सुरक्षा व्यवस्था को ठीक से चलाने के लिए पुलिस प्रणाली के कर्तव्य और सेवा की सराहना की। इसके अलावा उन्होंने न्याय और जनहित के मार्ग पर अडिग रहने का मार्गदर्शन देकर स्वतंत्रता संग्राम में जैन धर्म के योगदान का विवरण दिया।
इस अवसर पर उद्योग पूर्व डिप्टी महापौर एवं जैन अग्रणी नीरव शाह,अग्रणी चंद्रकांत संघवी, शहर के विभिन्न डाकघरों/शाखाओं में कार्यरत लगभग 200 अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।