धरती धोरों री॑.....आदि गीतों पर झूमे दर्शक।
सूरत। श्री मारवाड़ी सेवा संगठन द्वारा रविवार को आयोजित गणगौर उत्सव में लोगों ने खूब लुफ़्त उठाया।
मिडिया प्रभारी अरुण गिनोडिया ने बताया कि कार्यक्रम अलथान क्रेसेन्ट बिज़नेस हब में शाम 6.30 बजे प्रारंभ हुआ। जिसमे लवली एंड पार्टी द्वारा रंगारंग कार्यक्रम पेश किया।एक से बढ़कर एक राजस्थानी मन भावन गीतों से उपस्थित दर्शक झूम उठे।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि बजरंलाल अग्रवाल विशेष अतिथि शालिनी-अरुण टोला, पुष्पा-सुरेश अग्रवाल (गिरनार),संगीता-अरुण हरलालका,अनीता-राजुभाई अग्रवाल एवं मीना देवी-नंदकिशोर अग्रवाल उपस्थित थे। पदाधिकारी सभी अतिथियो का स्वागत किया।