IMG-LOGO
Share:

महावीर मार्केट के दुकान कर्मचारी के जेब से 78 हजार निकालकर मोपेड चालक फरार

IMG

----मोपेड पर सवार होकर आए तीन युवकों ने हाथ साफ कर दिया
सूरत।रिंग रोड मार्केट विस्तार हाल में बाइक चालक चोरों का आतंक बढ़ता जा रहा है। कपड़ा मार्केट विस्तार में कमेला दरवाजा से लेकर सहारा दरवाजा तक  राहगीरों के  नगदी,मोबाइल सहित कीमती चीज पलक झपकते ही लेकर फरार होने की घटनाएं रोजाना होती रहती हैं। इसी तरह की एक घटना सामने आई। जिसमें महावीर मार्केट की विजयश्री साड़ी  नाम की दुकान में काम करने वाला कर्मचारी  अपने साथी कर्मचारी के साथ मोटी बेगमबाड़ी के व्यापारियों से वसूले गए पैसे लेकर पैदल आ रहे थे। तभी शिव शक्ति स्वीट के सामने ब्रिज के नीचे पहले से खड़े मोपेड चालक तीन बदमाशों में से एक  ने रोंग साइड  मोपेड पर आकर पलक झपकते ही उनकी पेंट की जेब में रखे चेक और नकदी समेत कुल 78 हजार रुपए निकालकर  कर फरार हो गए।
सलाबतपुरा पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बेगमपुरा के पुनीता अपार्टमेंट के पास  रहने वाला 17 वर्षीय जयेश इंदरमल कोठारी सलाबतपुरा की महावीर मार्केट की दुकान नंबर 2014 विजय श्री साड़ी में नौकरी करता है। 9 मार्च को वह अपने साथी कर्मी बंटी के साथ विविध व्यापारियों के यहां से वसूल किए गए 57500 रुपए और चेक सहित कुल 78 हजार 276 रुपए पेंट के जेब में रखकर पैदल जा रहा था। उसी समय शिव शक्ति मिठाई की दुकान के सामने मोपेड चालक तीन युवक जयेश के पास सटाकर नजर हटते ही नकदी और चेक सहित कुल 78000 रुपए का माल चोरी करके फरार हो गए। जयेश को इस संदर्भ में जानकारी हुई तो उसने सलाबतपुरा पुलिस में मोपेड चालक तीनों अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराया है। पुलिस तीन अज्ञातो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच कर रही है।उल्लेखनीय है कि कपड़ा मार्केट क्षेत्र में इस समय झपट मारो और जेब कतरों का आतंक काफी बढ़ गया है। मार्केट में इस तरह की कई गैंग सक्रिय है, जो मार्केट में खरीदी करने आने वाले लोगों और राहगीरों को अपना निशाना बनाती है।परंतु कुछ ऐसे गिरोह के सदस्य हैं जो पलक झपकते ही लोगों के पास से कीमती सामान चोरी करके फरार हो जाते हैं।मार्केट विस्तार में इस तरह की हो रही घटनाओं के कारण यह कपड़ा खरीदी करने आने वाले व्यापारियों में हमेशा भय बना रहता है।इसके साथ ही साथ झपटमार गैंग के कारण मार्केट की छवि को भी बट्टा लग रहा है। स्थानीय व्यापारियों की मांग है कि कमेला दरवाजा से लेकर सहारा दरवाजा तक हो रही छिनैती, चोरी सहित घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस द्वारा सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
00000000

Leave a Comment

Latest Articles

विद्रोही आवाज़
hello विद्रोही आवाज़

Slot Gacor

Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Situs Pulsa

Slot Deposit Pulsa Tanpa Potongan

Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Login Slot

Situs Slot Gacor