श्याम फैशन समेत तीन फर्मों के भागीदार पांच रिश्तेदारों के साथ मिलकर दलाल के मार्फत करोड़ों रुपए का कपड़ा उधार खरीदा था, मुख्य स्रोत दिनेश पटेल गिरफ्तार
सूरत।उधना मगदल्ला रोड स्थित आत्मानंद इंडस्ट्रियल सोसाइटी सेक्टर-2 में डीबी बारडोली वाला ग्रुप के नाम से चल रही संयुक्त परिवार फर्म से श्याम फैशन, चित्रकूट इम्पेक्स और आरती सिल्क मिल्स के नाम से पांच रिश्तेदारों के साथ मिलकर मास्टर माइंड व्यवसायी दिनेश पटेल ने 4.96 करोड़ का कपड़ा उधार खरीदा था।जिसका भुगतान नियत समय पर नहीं चुकाया।पेमेंट की मांग करने पर गाली गलौच व जान से मारने की धमकी दी। खटोदरा पुलिस ने विवर द्वारा की गई शिकायत के आधार पर मास्टरमाइंड दिनेश पटेल को गिरफ्तार किया है।
खटोदरा पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पीयूषभाई डायाभाई घोड़ दौड़ रोड के जमनानगर बस स्टैंड के पास संत तुकाराम सोसायटी विभाग-03 में रहने वाले तथा उधना मगदल्ला रोड आत्मानंद इंडस्ट्रियल सोसाइटी सेक्टर-2 में डी.बी. बारडोलीवाला समूह एक संयुक्त परिवार फर्म के नाम से कपड़े का व्यापार करता है। उधना मगदल्ला बीआरटीएस रोड पर नवजीवन इंडस्ट्रियल सोसायटी कार्यालय संख्या। 21 में श्याम फैशन, आरती सिल्क मिल्स और चित्रकूट इंपैक्स के नाम से कपड़ा कारोबार करने वाले
दिनेशभाई जेठाभाई पटेल अपने पांच भागीदार किरण पटेल, रोहित दिनेश पटेल, भरत जेठाभाई पटेल और प्रवीण जेठाभाई पटेल और पिंकेश पटेल के साथ मिलकर कपड़ा दलाल भरत तालिया और सोनू उर्फ हितेश अग्रवाल के मार्फत 2021 के बाद डीबी बारडोली वाला की भागीदारी फर्मों के अलग अलग बिलों कुल 4,96,21,427 रुपए का कपड़ा उधार खरीदा था।जिसका भुगतान तय समयानुसार नही किया।
पेमेंट की मांग करने पर गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी दी।
पीयूष भाई ने अपने साथ हुई ठगी की शिकायत खटोडरा पुलिस थाने में की थी। खटोदरा पुलिस ने पीयूष भाई बारडोली वाला की शिकायत के आधार पर दिनेश पटेल और उनके संबंधी भागीदारों व दोनो दलालों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।इस संदर्भ में पुलिस इंस्पेक्टर आरके धूलिया ने मंगलवार को ठगी के मुख्य सूत्रधार दिनेश जेठाभाई पटेल(निवासी, कोरल हाइट्स, अल्थान केनाल रोड भीमराड़)को गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही शुरू की है।