IMG-LOGO
Share:

उद्देश्य केवल कुंडा वितरण का नहीं कुंडा की सफाई और देखभाल भी जरूरी है :किन्नर नूरी कुंवर

IMG

अबोल पशु पक्षियों की प्यास बुझाने आगे आया सूरत का किन्नर समाज

-गर्मी में अबोल पशु पक्षी के लिए सिलसिलेवार 5000 पानी के कुंडों का वितरण नि:शुल्क किया जाएगा
सूरत। किन्नर समुदाय को खुशी के प्रसंगों पर दान स्वरूप जो कुछ मिलता है उसमें से कुछ हिस्सा माताजी, कुत्तों और बस पक्षियों के लिए रखना हमारा रोज का नियम है। वे हमारे जीवन में प्रथम है। यह शब्द कहते हुए नूरी कुंवर ने कहा कि गर्मी के समय में अबोल जीव को पानी मिलता रहे, इसके लिए कुछ करने का विचार आया है।
वर्ष 2015 से शुरू हुआ नवोदय ट्रस्ट सूरत के संस्थापक नूरी कुंवर, सह संस्थापक अमृता कुंवर और रेनू कुंवर द्वारा फरवरी के अंतिम दिनों में जीव दया अबोल पशु पक्षियों के लिए पानी का कुंडा निशुल्क वितरण करने का आयोजन किया गया था। अपने घरों में गर्मी के समय में पीने का पानी ठंडा रखने के लिए मटके का उपयोग करते हैं। जिससे हमको विचार आया कि इको फ्रेंडली मिट्टी के कुंडे का वितरण करना चाहिए, कारण की प्लास्टिक के कुंडे में पानी गर्म हो जाता है। इस तरह चार पांच चरणों में कुंडा वितरण करने का आयोजन है। इसका उद्देश्य केवल कुंडा वितरण का ही नहीं बल्कि गुंडे की सफाई, देखभाल करें। रोज पानी बदलते रहे जिससे मच्छर आज की उत्पत्ति ना हो और पशु पक्षियों को भी पानी मिलता रहे। नूरी कुंवर ने संदेश दिया कि सृष्टि में मनुष्य के साथ पशु पक्षी भी हैं। अतः उनका भी ध्यान रखना चाहिए। उनको अच्छा वातावरण मिले पीने का पानी और खुराक मिलता रहे यह अपनी नैतिक जिम्मेदारी बनती है। जिस तरह मानुस को तकलीफ होती है उसी तरह पशु पक्षियों को भी तकलीफ होती है । अतः ऋतु के अनुसार पशु पक्षियों के लिए हमें व्यवस्था करनी चाहिए। अपने शर्मा और समय से भी हम उनकी सेवा कर सकते हैं। 3 मार्च 2023 को शुरू हुए मिट्टी के कुंडे को अच्छी सफलता मिली थी। इस दौरान 2100 गुंडे का वितरण किया गया था। लोगों ने अपने विस्तार के लिए कुंडा ले गए और वहां वितरण किए थे।
0000

Leave a Comment

Latest Articles

विद्रोही आवाज़
hello विद्रोही आवाज़

Slot Gacor

Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Situs Pulsa

Slot Deposit Pulsa Tanpa Potongan

Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Login Slot

Situs Slot Gacor