पुण्यभूमि सोसाइटी में श्याम बाबा की विशाल निशान यात्रा बड़ी धूमधाम से निकाली गई। पुण्य भूमि के सदस्य आनंद सोनी ने बताया कि ईस भव्य यात्रा में पुण्य भूमि के सारे सदस्य मिलजुल कर बड़े हर्ष और उल्लास के साथ बाजे गाजे के साथ राधेश्याम और हनुमान जी महाराज की झांकी के साथ पुण्य भूमि से,देवभूमि, सेकंड वीआईपी रोड,वीआईपी रोड होते हुए श्याम बाबा मंदिर तक यह निशान यात्रा पहुंची ।जिसमें पुण्य भूमि के मंदिर के पुजारी शास्त्री श्री निकीत दवे ने बहुत ही सुंदर बाबा के दरबार को श्याम बाबा के रूप में सजाया था।विक्रम पंडित ने ज्योत जगा कर दिव्यज्योत और निशान की पूजा के साथ सभी महानुभावों ने मिलकर इस यात्रा का पुण्य लाभ लिया।