लायंस क्लब ऑफ सूरत अठवा लाइंस द्वारा रविवार को नन्हे मुन्ने स्कूली बच्चों के साथ होली खेली गई। पांडेसरा बमरोली रोड क्लब द्वारा संचालित दिन सहाय विद्या मंदिर पर दोपहर 3:00 बजे नन्हे-मुन्ने बच्चों के साथ होली खेल कर उनको उपहार देकर अल्पाहार कराया व बाद में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी रखा गया। कार्यक्रम में प्रमोद अग्रवाल, सुरेंद्र सुराणा, मुकेश गोयनका एवं ममता पिपराली वाला आदि उपस्थित थे।