सूरत को दुनिया में सबसे विकसित शहर के रूप में देखना चाहती है पालिका आयुक्त शालिनी अग्रवाल
सुरत। वर्ष 2023 का बजट पेश होने के बाद सूरत महानगरपालिका की सामान्य सभा मंजूरी के बाद ही लगातार बजट में विकास के कामों को प्राथमिका देने के साथ ही एक इतिहास रचते हुए विकास के कैपिटल कामों को दो हजार करोड़ से अधिक का लक्ष्यांक रखा है। इस पर मनपा आयुक्त ने भी खुशी जताई हैं। सूरत महानगर पालिका का कद आर्थिक बजट के रूप में बड़ा है। इसी के साथ शहर की बढ़ती बस्ती को ध्यान में रखते हुए नए प्रोजेक्ट और नए विकास के कार्यों को तेजी लाना जरूरी है। इस दिशा में सूरत महानगरपालिका की आयुक्त शालिनी अग्रवाल लंबी सोच रखती हैं। वे आने वाले भविष्य को ध्यान में रखते हुए वह सूरत शहर को दुनिया का सबसे विकसित सिंगापुर सिटी की तुलना में देखती है। यही कारण है बजट का कद बढ़ा है और विकास के काम भी बड़े हैं। ऐसे में इसे मनपा की एक बड़ी उपलब्धि मानी जा सकती है कि दो हजार करोड़ के विकास के कामों को मनपा ने अपने बजट में प्रावधान किया है जो आने वाले दिनों में विविध काम को लोग देख भी सकेंगे।