IMG-LOGO
Share:

आंबाजी मार्केट के व्यापारी के साथ दलाल के साथ मिलकर 9 व्यापारियों ने की 2.42 करोड़ की ठगी

IMG

सूरत।रिंग रोड स्थित टैक्सटाइल बाजारों में हर दिन ठगी के नए मामले सामने आ रहे हैं। करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी के मामलों में कई व्यवसायी अपना पैसा गंवा रहे हैं। हालांकि इसी बीच रिंग रोड स्थित अंबाजी टेक्सटाइल मार्केट के व्यापारी को कपड़ा दलाल सहित ठग व्यापारियों के गिरोह मिल गया। गिरोह ने कुल 2.42 करोड़ रुपये का कपड़ा का माल खरीदा था। हालाँकि, बाद में भुगतान से बचने के लिए समय बिताया और बाद वादे देकर समय बिताया। व्यापारी ने रुपए मांगे तो धमकी दी। जिससे कपड़ा दलाल सहित 9 व्यापारियों के गिरोह के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पिपलोद श्री हरि अपार्टमेंट निवासी 54 वर्षीय निर्मल रामप्रसाद सराफ रिंग रोड अंबाजी टेक्सटाइल मार्केट स्थित दुकान नंबर 4061 में प्रिया क्रिएशन के नाम से पार्टनरशिप में कारोबार करते है। उन्होंने कल आरोपी राकेश पाटिल ( कपड़ा दलाल,निवासी महादेवनगर नवागाम डिंडोली), हादिया भरत फाका (अवध क्रिएशन, निवासी उधना उद्योगनगर संघ), कैलाशचंद्र (गौरव क्रिएशन, केके टॉवर सगरामपुरा), नरेंद्र हरिशंकर पाठक (बी.जे.ग्रुप ऑफ टेक्सटाइल्स, कोहिनूर टेक्सटाइल मार्केट ), भोलाराम (महालक्ष्मी टैक्सटाइल, उधना उद्योगनगर), परेशव सी (पूजा क्रिएशन, कोहिनूर मार्केट), संतोष भास्कर इझावा (सिद्धि विनायक फैब्रिक्स, सुपर टैक्स टावर रिंग रोड), राजनकुमार वर्मा (तिरुपति सिल्क मिल्स, उधना उद्योगनगर) और मोहम्मद झाकारिया गुलाम कापड़िया (जेद टेक्सटाइल्स, भवानी चैंबर नानी बेगमबाड़ी),खिलाफ शिकायत की गई थी।

जिसमें बताया गया कि आरोपियों ने अलग-अलग बिल चालान से अप्रैल 2022 में अलग-अलग तारीखों में 3,70,55,139 रुपये का कपड़ा माल खरीदा था। जिसमें से 1,28,11,281 रुपये का भुगतान कर विश्वास में लेने के बाद बाकी 2,42,43,858 रुपए मांगने के बावजूद झूठे वादे कर समय बिताया और बाद में भुगतान न करने की धमकी देकर ठग लिया। आखिरकार निर्मल रामप्रसाद सराफ ने कल पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

Leave a Comment

Latest Articles

विद्रोही आवाज़
hello विद्रोही आवाज़

Slot Gacor

Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Situs Pulsa

Slot Deposit Pulsa Tanpa Potongan

Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Login Slot

Situs Slot Gacor