सूरत। रेलवे स्टेशन पर पश्चिम रेलवे के मुम्बई से आई विजिलेंस की टीम ने छापा मारकर 5 कर्मचारियों को अधिक रुपए के साथ गिरफ्तार किया ।
प्राप्त सूचना के अनुसार गत रोज पश्चिम रेलवे केंद्र मुंबई विजिलेंस की टीम सूरत स्टेशन पर आई थी। जहां फ्री स्कवोड में काम करने वाले कर्मचारियों जांच की थी। टीम को ऐसा लगा कि कर्मचारी यात्रियों के पास से रुपए लेते हैं परंतु उसकी रसीद नहीं देते। जांच के दौरान कर्मचारियों के पास अधिक रुपए मिले हैं। जिसमें संजीव नामक कर्मचारी के पास से 3400 रुपए, रजनीश के पास है 2500 और एडी नामक कर्मचारी के पास से 2900 रुपए, रोहित के पास से 4400 रुपए, अनिल नामक कर्मचारी के पास से 26 00 रुपए अधिक मिलने पर विजिलेंस की टीम ने रुपए जमा करा लिया। यह अतिरिक्त रुपए कैसे आए, इसका खुलासा करने के लिए कर्मचारियों को नोटिस दी गई है। नोटिस का जवाब नहीं मिलने पर उक्त सभी कर्मचारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस बारे में रेलवे के पीआरओ प्रदीप शर्मा से पूछने पर उन्होंने बताया कि हमें इस यूबारे में किसी तरह की जानकारी नहीं है।