प्रजापिता ईश्वरीय विश्वविद्यालय भीमराड सेवा केंद्र से
शिव जयंती महोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें शामिल हुए प्रमुख अतिथी स्पेशल ब्रांचा के एस.पी हेतलबेन पटेल, नारी रत्न अवार्ड मनीषा कजारिया, कॉर्पेटर हिमांशूभाई राऊल, डॉ.मिनाबेन देसाई, डॉ.अर्चिषभाई देसाई, बिल्डर झिनाभाई भरवाड ओर अन्य भाई बाहेन उपस्थित थे इन सभिका शब्दो द्वारा स्वागत बी.के लक्ष्मी दीदी ने किया साथ ही सभी ने दीप प्रजलवित करके बी.के क्रांती दीदी ने आभार व्यक्त किया।
शिवरात्रि का अध्यात्मिक रहस्य बी. के सरोज दीदी बता कर अनुभूती योग करवाया.