सूरत। अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के निर्देशन में तेरापंथ युवक परिषद - सूरत द्वारा आयोजित दो दिवसीय मास्टर ऑफ सेरेमनी (Skill Of Hosting) कार्यशाला के दीक्षांत समारोह में तेयुप उपाध्यक्ष सचिन चंडालिया की अध्यक्षता में भव्य आगाज हुआ।
CPS/MOC चीफ़ ट्रेनर अरविंद मांडोत,नेशनल ट्रेनर श्रीमती बबिता रायसोनी, तेयुप-सूरत मंत्री अभिनंदन गादिया,तेयुप पदाधिकारी,कार्यकर्ता,CPS /MOC टीम की उपस्थिति रही।
संभागी के रूप में 19 संभागीयो ने अपनी टीम के साथ टास्क के रूप में विभिन्न - विभिन्न विषयों पर डिबेट्स की चीफ़ ट्रेनर अरविंद मांडोत तथा नेशनल ट्रेनर श्रीमती बबीताजी रायसोनी ने संभागीयो को प्रोत्साहित करते हुए जीवन मे आगे बढ़ने के लिये प्रेरणा प्रदान की।कार्यशाला प्रतिभागियों ने फीडबैक के रूप में सेशन और कुशल आयोजन की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए, तेयुप-सूरत से ऐसे ही आयोजन निरन्तर करने की इच्छा व्यक्त की।तेयुप मंत्री अभिनंदन गादिया द्वारा इस आयोजन से जुड़े सभी सहयोगियों के आभार व्यक्त किया।