सूरत।आगामी 19 मार्च को जयपुर में आयोजित होने वाली ब्राह्मण महा पंचायत हेतु राजस्थान ही नही अपितु देश के कई भागों में ब्राह्मण एकता एवम सनातन समरसता का बिगुल बज चुका है । राजस्थान के हर जिले में पीड़ित वंचित ब्राह्मण की रक्षार्थ ब्राह्मण एकता का सूत्रपात बहुत ही जोश उत्साह से हो रहा है ,राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य रमेश खटोड़ ने बताया कि जहा जहा विप्र सेना प्रमुख सुनील तिवाड़ी का दौरा होता है उस क्षेत्र के ब्राह्मण अति संख्या में एकीकृत हो रहे है ।। आज सूरत के विप्र सेना कार्यालय में ब्राह्मण महा पंचायत हेतु पोस्टर का विमोचन हुआ जिसमे विप्र सेना के अधिकांश कार्यकर्ताओं ने भाग लेकर *ब्रह्म शक्ति यूगे यूगे* भगवान परशुराम के जयघोष से गुंजायमान किया ..विप्र सेना गुजरात प्रदेश अध्यक्ष तोलाराम सारस्वत एवम प्रदेश प्रभारी दिनेश शर्मा दाढ़ी ,उपाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह राजपुरोहित ,युवा अध्यक्ष जय शर्मा अग्रणी कृष्ण मुरारी शर्मा ने सूरत में रहने वाले सभी ब्राह्मणों को जयपुर पहुंच कर ब्राह्मण एकता को दृढ़ करने हेतु आव्हान किया इस दरमियान विप्र सेना के अग्रणी योगेंद्र शर्मा, देवीलाल सारस्वत, राजेन्द्र गुर्जरगौड़,महावीर सारस्वत, श्री राम सारस्वत, गौरीशंकर ओझा,रामदेव दिवाकर,महावीर,कन्हैयालाल उपाध्याय, निर्मल वैष्णव,कृष्णा जोशी,प्रितेश वैष्णव,गोपाल नागदा, नवीन सेवक, मदनलाल,सेवक,ललित उपाध्याय,लकी पालीवाल,किशन कलवारिया,श्याम खण्डेलवाल,चैनसुख खण्डेलवाल, सुखराम दिवाकर एवम अन्य अग्रणीगण उपस्थित रहे