सूरत।दिनांक 14 फरवरी मंगलवार को अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के निर्देशन में सूरत तेरापंथ महिला मंडल द्वारा *द पावर ऑफ साइलेंस* कार्यशाला का आयोजन साध्वी श्री सम्यक प्रभाजी के सानिध्य में तेरापंथ भवन सिटीलाइट में किया गया। साध्वी श्री द्वारा नमस्कार महामंत्र से कार्यशाला की शुरुआत हुई।
मंडल की बहनों द्वारा मंगलाचरण किया गया।
कार्यशाला में साध्वी श्री द्वारा *द पावर ऑफ साइलेंस* अर्थात मौन पर अत्यंत सारगर्भित एवं प्रेरणादायक प्रेरणा पाथेय प्रदान किया। साध्वी श्री ने फरमाया वाणी संयम का अर्थ संपूर्ण रुप से नहीं बोलना, ऐसा तात्पर्य नहीं है। उन्होंने कहा भगवान महावीर ने कहा हे बोलो तो सही लेकिन कम बोलो। जितनी हमें अपेक्षा होती है उतना ही बोलना चाहिए।
मंच का कुशल संचालन श्रीमती सुषमा बोथरा ने किया। कार्यशाला में अध्यक्षा श्रीमती राखी बैद,मंत्री श्रीमती सीमा भोगर,परामर्शक,पूर्व अध्यक्ष,कार्यकारिणी बहने और श्रावक व श्राविका समाज की अच्छी उपस्थिति रही।