एकल युवा सूरत का आयोजन
सूरत।एकल अभियान एकल युवा सूरत द्वारा "प्लेय फॉर वेलफेयर" थीम पर आयोजित दो दिवसीय एकल क्रिकेट लीग सीजन 5 का फाइनल मैच रविवार देर रात सीबी पटेल क्रिकेट एकेडमी वेसू पर खेला गया। लड़कों की 32 टीम में से अच्छा प्रदर्शन दिखाते हुए एकल कप का ख़िताब रिबाउंस की टीम रिबाउंसर्स ने जीता और पैनोरमिक एजुकेशन की टीम पैनोरमिक टाइटन्स रनर-अप रही। लड़कियों की 6 टीमों में सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए प्रॉपर्टी फोर स्योर की टीम नन्दनवृंदा अचीवर्स एकल कप हासिल कर विजेता बनी और एसएस वेब क्रिएशन की टीम एसएस वेब क्रिएटर रनर-अप रही। संस्था ने खेल भावना से खेलने वालों के उत्साह वर्धन के लिए "फेयर प्लेय अवार्ड" रखा था जो कि AHM क्लिनिक की टीम AHM टाइगर्स और एसएस वेब क्रिएटर को दिया गया।
दो दिवसीय बॉक्स क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत शनिवार को हुई एवं लीग में कुल 38 टीमों ने हिस्सा लिया तथा कुल 70 मैच खेले गये। पूरे टूर्नामेंट के दौरान सभी टीम एवं खिलाड़ियों ने उम्दा खेल एवं अनुशासन भाव का प्रदर्शन किया। आयोजन के दौरान सुरेश गोंडलिया, अमित भाटी, सीए महेश मित्तल, विनोद अग्रवाल, बृजमोहन अग्रवाल, सुरेश अग्रवाल, रमेश अग्रवाल, रतनलाल दारुका और भी कई गणमान्य उपस्थित रहे।
एकल युवा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सीए नकुल राठी ने सभी स्पॉन्सर्स, डोनर्स, कार्यकर्ताओं के साथ सभी खिलाड़ियों का आभार व्यक्त किया।
युवा टीम के अमित, विवेक,गणेश,कुणाल,अभिलेश, मोहित,लवलिश,गौरव,अनुराग अग्रवाल और अन्य सदस्यों ने आये हुए खिलाड़ियों के मान सम्मान के लिए दिन रात मेहनत की और कार्यक्रम को सफल बनाया। एकल वनबंधु परिषद के सचिव श्रीनारायण पेड़ीवाल ने सराहना की, एकल युवा ने क्रिकेट जैसे खेल को "प्लेय फॉर वेलफेयर"का नाम देकर युवाओं को राष्ट्र हित में कार्य कर रहे एकल अभियान से जोड़ने का उत्कृष्ठ कार्य किया है।