सूरत।एकल युवा द्वारा एकल क्रिकेट लीग सीजन - 5 का आयोजन 11 और 12 फ़रवरी 2023 को वेसु स्थित सीबी पटेल क्रिकेट एकेडमी टर्फ पर किया जायेगा।एकल युवा द्वारा लीग में विजेता को दी जाने वाली एकल ट्रॉफी का विमोचन बुधवार को डुमस स्थित अग्र एक्सोटिका के क्रिस्टल हॉल में किया गया। इस मौके पर एकल युवा द्वारा लीग की ट्रॉफी एवं टी-शर्ट का विमोचन किया गया।इस अवसर पर सभी टीम स्पॉन्सर को एकल विद्यालय का प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। एकल युवा द्वारा “एकल क्रिकेट लीग सीजन 5” के लिए “प्लेय फॉर वेलफेयर“ का नारा दिया गया है।कार्यक्रम संयोजक मनीष पंसारी ने बताया कि टीम की रजिस्ट्रेशन फ़ीस एकल वनबंधु परिषद द्वारा संचालित एकल विद्यालय के फंड के लिए दी जाएगी। एकल क्रिकेट लीग में लड़कों की 32 टीमें एवं लड़कियों की 6 टीमें हिस्सा लेगी।लड़कों की सभी 32 टीमों ने एक-एक "एकल विद्यालय" एक वर्ष के लिये गोद लिया है और लड़कियों की सभी 6 टीमों ने एक-एक "संस्कार शिक्षा केंद्र" एक वर्ष के लिए गोद लिया है।देर रात तक चले कार्यक्रम में टीमों का ग्रुप का निर्धारण किया गया एवं सभी खिलाडियों को नियमों के बारे में बताया गया। आयोजन के दौरान मंच का सञ्चालन निर्मल नागदा ने किया।इस अवसर पर सीए महेश मित्तल, विद्याकर बंसल, राजेश गोयल, कुंज पंसारी,रोहन कनोडिया,कपीश खाटुवाला,सीए बालकिशन अग्रवाल, गौतम प्रजापति, ऋषभ अग्रवाल एवं एकल अभियान के सभी आयाम - एकल वनबंधु परिषद,एकल श्रीहरि वनवासी विकास ट्रस्ट,एकल ग्रामोत्थान फाउंडेशन और महिला समिति के वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे।