IMG-LOGO
Share:

स्वर्गीय श्री भीखाभाई सोलंकी का हुआ नेत्रदान

IMG

सूरत । अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद की शाखा तेरापंथ युवक परिषद, सूरत के सहयोग से स्वर्गीय श्री भीखाभाई का मरणोपरांत उनके सुपुत्र श्री राजेशभाई एवं अशोकभाई और पारिवारिक जनों की सहमति से लोक दृष्टि आई बैंक में नेत्रदान हुआ । 

तेरापंथ युवक परिषद, सूरत के अध्यक्ष श्री अमितजी सेठिया  ने बताया  परिवार शहर का प्रतिष्ठित परिवार है व साथ साथ स्व.श्री भीखाभाई धार्मिक और सामाजिक कार्यों में रुचि रखने वाले व्यक्ति थे,उनका   80 वर्ष की आयु में आकस्मिक देहावसान हो गया। विकास मांडोत, गुजरात नेत्रदान प्रभारी की प्रेरणा से पारिवारिक जनों ने नेत्रदान जैसे मानवीय सेवा के कार्य  में सहयोग प्रदान कर महनीय कार्य किया है।

तेयुप मंत्री अभिनंदन गादीया ने बताया कि अभातेयुप नेत्रदान के क्षेत्र में पूरे भारत और नेपाल में अपनी लगभग 350 शाखा परिषदों के सहयोग से नेत्रदान के क्षेत्र में विशिष्ट कार्य करती है, अब तक 1500 से भी ज्यादा लोगों का मृत्युपरांत नेत्रदान करवाया जा चुका है । विदित हे एक व्यक्ति के नेत्रदान से कम से कम दो अंधकारमय जीवन रोशन होते हैं । नेत्रदान से जुड़ी कई भ्रांतियां का समाधान करते हुए अभातेयुप  विकास मांडोत ने बताया नेत्रदान में आँखें नहीं बल्कि  कोर्निया की हल्की सी परत निकाली जाती है जो किसी भी प्रकार से शारिरिक ढांचे को प्रभावित नही करती, किसी भी उम्र में नेत्रदान हो सकता है, मृत्युपरांत छह घंटे के अंदर इसको ऑय बैंक की मदद से संपादित करवाना होता है । इस नेत्रदान के लिए डॉ.राजकिशोर एवं प्रफुल भाई शिरोया का हमे सहयोग प्राप्त हुआ।

Leave a Comment

Latest Articles

विद्रोही आवाज़
hello विद्रोही आवाज़

Slot Gacor

Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Situs Pulsa

Slot Deposit Pulsa Tanpa Potongan

Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Login Slot

Situs Slot Gacor