सूरत।तेरापंथ युवक परिषद् उधना द्वारा संचालित आचार्य तुलसी डायग्नोस्टिक सेंटर - उधना के ओपीडी डिपार्टमेंट में SPECIAL SKIN OPD(रविवार सुबह 09 से 11) का जैन संस्कार विधि से शुभारंभ हुआ कार्यक्रम में तेयुप उधना अध्यक्ष एवं अभातेयुप राष्ट्रीय सरगम प्रभारी सुनील चण्डालिया, पूर्व अध्यक्ष संजय बोथरा, अभातेयुप से अरुण चण्डालिया, सहमंत्री रोनक श्रीश्रीमाल, ATDC प्रभारी ललित चण्डालिया, ATDC उधना प्रभारी वैभव ढीलीवाल, कर्मठ कार्यकर्ता अर्पित चोरडिया की उपस्थिति रही।
तेयुप - उधना की इस विशेष पहल से रविवार को भी सभी लाभार्थी चिकित्सा सेवा का लाभ ले सकेगें ।
इस विशेष समय पर चर्मरोग विशेषज्ञ डॉ.सोनल जैन (MBBS MD SKIN & VT CONSULTANT) अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे ।
जैन संस्कार विधि से कार्यक्रम का संपादन संस्कारक एवं पूर्व अध्यक्ष संजय बोथरा, संस्कारक एवं पूर्व अध्यक्ष अरुण चण्डालिया ने किया।