सूरत।रिंग रोड अभिषेक मार्केट के चार व्यापारियों से उधार में साड़ी खरीद कर भुगतान न चुकाने व पेमेंट की मांग करने पर चारो व्यापारियों को जान से मारने की धमकी देने वाले पुणे(महाराष्ट्र) के व्यापारी के के खिलाफ सलाबतपुरा पुलिस थाने में मामला दर्ज हुआ है।इस मामले में पुलिस ने आरोपी व्यापारी को गिरफ्तार किया है।
सलबतपुरा पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार परवत पाटिया नीलकंठ हाइट्स में रहने वाले मनोजकुमार महेंद्रकुमार पीराका रिंग रोड स्थित अभिषेक मार्केट की दुकान नंबर 218-19में पी.संतोष प्रिंट नाम से कपड़े का कारोबार करते है।महाराष्ट्र राज्य के पुणे में कन्यादान सिल्क एंड साड़ी और कन्यादान सिल्क हाउस नाम के दुकान संचालक मनफूल चौधरी ने गत 18.08.2018 से 04.10.2018 के दौरान व्यापारी मनोजकूमार की दुकान से 1,63,199रुपए की साड़ी उधार खरीदी थी।इस दौरान अन्य व्यापारी प्रदीप भाई से 42,105 रुपए,कमलेश भाई से 53,726 रुपए और वर्ष 2021 में संजय भाई गोहिल से 2,30,755 रुपए मिलाकर चारो व्यापारियों का कुल 4,89,785 रुपए का साड़ी उधार खरीदी कर समय पर पेमेंट नही चुकाया।समयावधि पूर्ण होने के बाद उघरानी के समय मनफूल चौधरी वादे पर वादे करता जाता।इसके बाद मनफूल ने पेमेंट का तकादा करने पर चारो व्यापारियों को जान से मारने की धमकी देते हुवे हाथ खड़े कर दिए।
इस मामले में दी पुलिस शिकायतों के आधार पर व्यापारी मनोजकुमार पीराका की शिकायत पर मनफूल चौधरी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच व कार्यवाही शुरू की।इस मामले में जांच कर रहे एएसआई बीयू मोरी द्वारा ठग व्यापारी मनफूल उर्फ महेंद्र चौधरी(रहे.सुखसागर नगर,खंडवा मंदिर के पीछे,कोडवा भुदक पुणे को गिरफ्तार कर आगे की कानूनी कार्यवाही की जा रही हैं।