IMG-LOGO
Share:

नर्स की आभूषण भरी बेग चुराने वाले गिरोह को वराछा पुलिस ने दबोचा 

IMG


स्मीमेर अस्पताल की नर्सें अपने वतन जाने के लिए निकली थीं
सूरत के सहारा दरवाजा स्थित स्मीमेर अस्पताल से ओटो रिक्शा में सवार होकर वराछा खांड बजारा जाने के लिए निकली अस्पताल की नर्स को बातो में उलझा कर उसकी सोने के आभूषण सहित 5.67 लाख की कीमती बेग चुराकर रफूचक्कर होने रिक्शा चालक गिरोह को पुलिस ने चंद घंटो में गिरफ्तार कर चोरी का मुद्दामाल जब्त किया।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक़ ओलपाड तहसील के जाखडिया गाम की निवासी तथा वराछा के उमरवाड़ा स्थित मेडिकल कॉलेज के नर्सिंग स्टाफ क्वाटर्स निवासी नीलाबेन जिग्नेशकुमार कोसंबिया सहारा दरवाजा स्थित मनपा संचालित स्मीमेर अस्पतालमें नर्स है,वह बीती दोपहर स्मीमेर अस्पताल के सामने से ऑटो रिक्शा में सवार होकर वराछा के खांड बाजार गरनाला जाने के लिए निकली थी,उसी दौरान रिक्शा चालक की मिली जुली से पहले से अंदर यात्रियों के वेश में बैठी दो ठग महिलाने नीलाबेन बातचीत के दौरान एक-दूसरे के साथ बैग का आदान-प्रदान किया,जिसमें नीलाबेन के 5.67 लाख रुपये के जेवर और जरूरी दस्तावेजों से भरा बैग रिक्शा चालक तथा ठग महिलाए लेकर पलायन हो गई थी,नीलाबेन कोसांबिया ने घटना की शिकायत वराछा थाने में दर्ज कराई थी और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दो महिलाओं समेत रिक्शा चालक को गिरफ्तार कर लिया, पूछताछ करने पर आरोपी ने अपने नाम लिंबायत के गोविंद नगर निवासी रिजवान रसीद शाह,वनाबाई शिवा पात्रे तथा ममता राजेन्द्र शेंडे बताया,पुलिस ने तीनो आरोपियों के पास से चोरी का मुद्दामाल जब्त किया।

Leave a Comment

Latest Articles

विद्रोही आवाज़
hello विद्रोही आवाज़

Slot Gacor

Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Situs Pulsa

Slot Deposit Pulsa Tanpa Potongan

Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Login Slot

Situs Slot Gacor