सूरत।बाड़मेर जैन युवा संगठन द्वारा दिनांक 13-14-15 जनवरी 2023 को अलथान भीमराड केनाल रोड स्थित BJ पटेल ग्राउंड में बाड़मेर जैन प्रीमियर लीग -2023 ( BJPL)का आयोजन किया गया है।जिसमे बाड़मेर समाज की 12 टीमें हिस्सा ले रही है।बाड़मेर जैन युवा संगठन के अध्यक्ष ओमप्रकाश संकलेचा ने बताया कि बाड़मेर क्षेत्र की प्रतिभाओं की पहचान व सूरत के प्रवासी बाड़मेर वासियों के आपसी स्नेह मिलन का भव्य आयोजन किया गया है।
इस मौके पर हाल में होने वाले नाकोड़ा ट्रस्ट के चुनाव प्रत्याक्षी अमृतलाल छाजेड़,कैलाश मेहता,नरेश छाजेड़ ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई दिनांक 15 जनवरी को फाइनल मैच खेला जाएगा।शनिवार को हुवे रोचक मुकाबलों में बड़ी संख्या में समाज के पुरुष महिला व बच्चो ने उपस्थित होकर क्रिकेट मैचों का लुत्फ उठाया।
समाज के अग्रणीय बाबूलाल संकलेचा,गौतमचंद हालावाला,मांगीलाल मालू,संपत राज धारीवाल,बाबूलाल मालू,छगनलाल घीया,चंपालाल बोथरा,पुरषोत्तम धारीवाल(हपन)राकेश जैन,रमेश मोदी आदि ने उपस्थित होकर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया।
बाड़मेर जैन युवा मंडल के पवन गोडानी,दिलीप मेहता, प्रकाश तातेड ,गिरधर मालू,गणेश मालू,घेवर सिंघवी आदि व्यवस्था में सराहनीय सहयोग कर रहे है।