सूरत। भारतीय जनता पार्टी प्रवासी प्रकोष्ठ सूरत की न्यू टीटी मार्केट रिंग रोड के बोर्ड रूम में मीटिंग का आयोजन किया गया, जिसमें सभी नवनियुक्त सदस्यों का स्वागत किया गया।मार्गदर्शक विश्वनाथ पचेरिया ने बताया कि राजस्थान में होने वाले आगामी चुनाव के संदर्भ में देश के प्रत्येक शहर में प्रवासी राजस्थानी समाज की एक टीम का गठन किया गया है जो समन्वयन का कार्य करेगी।सूरत में कुल 21 कार्यकर्ताओं की नियुक्ति की गई है जिसमे लगभग हर समाज हर क्षेत्र के लोगो का समावेश किया गया है।
आज की मीटिंग में सभी सदस्यों ने आपसी परिचय किया एवं आगामी 8 जनवरी को भाजपा प्रदेश कार्यालय जयपुर में आयोजित होने वाली मीटिंग के बारे में चर्चा की गई ।इसके साथ ही आगामी समय में प्रवासी प्रकोष्ठ राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पुनिया एवं अन्य नेतागण का भव्य स्वागत कार्यक्रम का आयोजन करेगा। मीटिंग में अनुराग कोठारी ने वक्तव्य देते हुए कहा कि राजस्थान की 200 विधानसभा के सूरत में काफ़ी लोग निवास करते है सभी लोग चुनाव के समय वोटिंग करने पहुँचे इसलिए प्रत्येक विधानसभा में 2 कार्यकर्ता की नियुक्ति की जाएगी वो सभी कार्यकर्ता भारतीय जनता पार्टी की ज्वलंत विजय के पूरी मेहनत करेगे। मीटिंग में रमेश लोहिया,राजेंद्र चौधरी योगेन्द्र शर्मा ने अपने विचार व्यक्त किए । अंत में अतुल मोहता ने आभार ज्ञापन किया।