IMG-LOGO
Share:

पेमेंट लेने गए सूरत के कपड़ा सेल्समैन के साथ कानपुर के कपड़ा मार्केट में दुर्व्यहार

IMG


विश्वास व भरोसे का कपड़ा व्यापार हुआ शर्मसार,
हाल में पेमेंट मांगने पर कुछ व्यापारी व एजेंट सेल्समैन व सूरत के व्यापारियों को दे रहे है धमकी,कानपुर में सेल्समैन को फसाने का षड्यंत्र,पुलिस की मदद से हुआ बचाव
सूरत। जीएसटी नोटबंदी व कोरोना के बाद में कपड़ा व्यापार को कई तरह की समस्या व संकटो का सामना करना पड़ रहा है।सूरत व्यापारियों की मुख्य समस्या पेमेंट की दिनों दिनों बढ़ती ही जा रही है।बाहर मंडियों में सूरत कपड़ा मंडी का करोड़ो रुपए फसा है।बाहर मंडियों के कई व्यापारी पेमेंट रोककर बैठे है।बाहर मंडियों के व्यापारियों का कपड़ा व्यापार कोरोना के बाद पुनःपटरी पर लौट आए इसके लिए बाहर मंडियों  के व्यापारी व एजेंटों को  पेमेंट के लिए दबाव नही बनाया बहुत सब्र किया है।बाहर मंडियों के अच्छे व्यापारियों ने सूरत के कपड़ा व्यापारियों का समय समय पर सहयोग किया जिससे कपड़ा उद्योग जल्दी ही पटरी पर आ गया।लेकिन कई मंडियों में ऐसे व्यापारी भी है जो सूरत के कपड़ा मार्केट का पेमेंट हाल में भी रोककर बैठे है।कपड़ा व्यापार विश्वास व भरोसे से चलने वाला धंधा है।खरीददार, माल बेचने वाले व्यापारी तथा एजेंट के आपसी तालमेल से विश्वास व भरोसे का कपड़ा व्यापार वर्षो से चल रहा है।सूरत के व्यापारी एजेंट के भरोसे करोड़ो रुपए का उधार कपड़ा बेचते है।लेकिन हाल में कानपुर मंडी के एक व्यापारी व एजेंट के द्वारा पेमेंट लेने कानपुर गए सूरत के कपड़ा सेल्समैन के साथ जो  दुर्व्यहार किया जो कपड़ा उद्योग को शर्मसार करने वाला है।सेल्समैन कमलसिंह ने विद्रोही आवाज को बताया कि वो सारोली के संगिनी टेक्सटाइल हब में गीता श्री साड़ी के सेल्समैन है। दिनांक 26.12.2022 को कानपुर के कटियार मार्केट में राधे टेक्सटाइल के यहां कंपनी का बकाया 4,06,267 रुपए का तकादा करने गया था।वहां मौजूद कपड़ा व्यापारी हरीश गुप्ता ने कहा कि कल आओ आपका माल जो बिक्री नही हुआ है वो रिटर्न तथा बाकी का चेक मिल जाएगा।दिनांक 27.12.2022को उनकी दुकान जाने पर पहले से मौजूद कानपुर के वैभव एजेंसी के एजेंट अरुण गुप्ता व व्यापारी ने उसके साथ झगड़ा शुरू कर दिया व उस पर कैंसी उठा दिया।झगड़े में ब्लू टूथ व मोबाइल तोड़ दिया। किसी तरह जान बचाकर नयागंज चौकी पर शिकायत करने पर दो पुलिस कर्मी मेरे साथ उसकी दुकान आए इस दौरान व्यापारी व एजेंट ने आज पास के व्यापारियों को बुला दिया मेरे साथ पुलिस के सामने धक्का मुक्की व मारपीट करने लगे जिसकी वीडियो सूरत कपड़ा मार्केट में वायरल हो रही है।कमलसिंह ने बताया कि एजेंट के साथ 15 व्यापारी मुझे बंधक बनाना चाहते थे पर किसी तरह अपनी जान बचाकर पुलिस थाने आया।मैं पिछले 12 साल से गीताश्री साड़ी में ईमानदारी से नौकरी करता हूं।लेकिन कानपुर के व्यापारियों ने थाने में मेरे व मेरे मित्र आशीष साहू पर कट्टा लेकर वसूली करने का आरोप लगाया जो निराधार है।घटना के समय आशीष साहू वहां था ही नही।व्यापारी ने पेमेंट नही देना पड़े इसलिए षड्यंत्र रचा व वहां ऐसा माहौल बनाना चाहा।व्यापारी व एजेंट मेरी कंपनी का बकाया पेमेंट हजम करने के लिए ऐसा कृत्य किया।जो शर्मनाक है।सूरत के व्यापारी उधार देकर पेमेंट मांगने जाए व कानपुर का व्यापारी व एजेंट व्यापारियों के साथ मिलकर पेमेंट देने की बजाय उसके साथ अव्यवहारिक व्यवहार करे ये उचित नहीं है।कमल ने बताया कि इस समय वहां की एक व्यापारिक संगठन के लोगो ने इकट्ठा होकर उल्टा सीधा कहा। वायरल हुवे वीडियो में जाने मत देना जैसे वाक्य खुलेआम सुना जा सकता है।इस घटना से सूरत के व्यापारी सबक लेंगे ।कमलसिंह ने सूरत आकार सारोली पुलिस थाने में कानपुर के व्यापारी व एजेंट के खिलाफ शिकायत दी है।इस संबंध में कानपुर कपड़ा एसोसियेशन के चारणजीतसिंह ने टेलीफोनिक वार्ता में बताया कि पेमेंट के लिए यदि व्यापारी दलाल ऐसा व्यवहार करता है तो ये कानपुर कपड़ा मार्केट के लिए सही नही है।इस विषय में मार्केट में पूछताछ करेंगे।

Leave a Comment

Latest Articles

विद्रोही आवाज़
hello विद्रोही आवाज़

Slot Gacor

Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Situs Pulsa

Slot Deposit Pulsa Tanpa Potongan

Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Login Slot

Situs Slot Gacor