सूरत क्षेत्र परिभ्रमण के द्वितीय चरण में आशीर्वाद पैलेस भटार में विराजित श्रद्धेय मुनि श्री उदित कुमार जी स्वामी के सान्निध्य में भगवान पार्श्वनाथ जयंती के उपलक्ष में विशेष अनुष्ठान व कार्यक्रम का आयोजन हुआ।मंगलाचरण के साथ प्रारंभ हुए इस कार्यक्रम में क्रमशः मुनि श्री अनंत कुमार जी व मुनि श्री ज्योतिर्मय कुमार जी ने निर्धारित मंत्रों का जप करवाया। मुनि रम्यकुमार ने पार्श्व स्तुति का संगान किया।मुनि श्री उदितकुमार जी स्वामी ने अनुष्ठान करवाने के पश्चात मंगल प्रेरणा प्रदान करते हुए कहा-"व्यक्ति के जीवन में घटनाएं- दुर्घटनाएं, क्रिया-प्रतिक्रिया होती रहती है। अनुकूल-प्रतिकूल परिस्थितियों से अपने जीवन में मुखातिब होना पड़ता है। इन सभी स्थितियों में जो व्यक्ति तत्काल प्रतिक्रिया न कर चिंतन पूर्वक कोई निर्णय लेता है वही व्यक्ति सफलता को छू सकता है। व्यक्ति को चाहिए वह हर स्थिति में समभाव का आलंबन लेकर अपने आध्यात्मिक व सामाजिक जीवन को गतिमान बनाए। आज पार्श्वनाथ जन्म कल्याणक दिवस है। तीर्थंकर परंपरा के विशेष लोकप्रिय पुरुषादानीय तीर्थंकर है भगवान पार्श्वनाथ; उनका जीवन सभी के लिए प्रेरणा दायक व कल्याणकारी बन सकता है। मैं आज उनके जन्म कल्याणक के शुभ अवसर पर उन्हें श्रद्धा पूर्वक नमन करता हूं।"श्रावक श्री अनिल जैन ने आभार प्रकट किया। तेरापंथ युवक परिषद के सदस्यों द्वारा भगवान पार्श्वनाथ का सुबह 6:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक 12 घंटे जाप किया गया।कार्यक्रम की उपस्थिति उल्लेखनीय थी।