सूरत। सूरत जिला माहेश्वरी युवा संगठन के द्वारा आयोजित माहेश्वरी प्रीमियम लिग का आगाज हो गया जिसमे कुल 32 टीम ओर 448 खिलाडी हिस्सा लेंगे। माहेश्वरी समाज के युवाओं का महोत्सव 1 जनवरी 2023 से 8 जनवरी 2023 चलेगा।MPL -13 ट्राफी विमोचन का सुंदर कार्यक्रम माहेश्वरी सेवा सदन पर्वत पाटिया पर रखा गया। जिसमे सभी 448 खिलाड़ियों ने सांस्कृतिक प्रोग्राम एवम स्वादिष्ट भोजन का लुफ्त उठाया ।विमोचन के पश्चात कोषाध्यक्ष आशीष सोनी द्वारा MPL - 13 के भामाशाओ का दुप्पटे द्वारा सम्मान और टीम युवा द्वारा सभी टीमों के कप्तान को टीशर्ट से सम्मान किया गया। MPL -13 मैच की रूप रेखा तय करने हेतु ड्रा द्वारा निकाली गई इसी संदर्भ में अध्यक्ष मनीष लाखोटिया द्वारा माहेश्वरी समाज के गणमान्य व्यक्तियों और पधारे सभी महानुभावों का स्वागत किया गया।सचिव दीपक मालानी ने MPL के बारे में विस्तृत जानकारी साझा की। 1 जनवरी से 8 जनवरी तक MPL - 13 मैं 32 टीम क्रिकेट टूर्नामेंट मैं हिस्सा ले रही है जो संपूर्ण भारतवर्ष में माहेश्वरी समाज का सबसे बड़ा आयोजन है।खेल मंत्री सूरज भूतडा ने बताया कि इस कार्यक्रम के मुख्य संयोजक मनमोहन राठी और मुकेश कोठारी एवं सह-सयोजक अभिषेक चांडक, कुंवर कोठारी और मुकेश टावरी होंगे।