IMG-LOGO
Share:

शहर के निर्वाचित 12 विधायकों का सम्मान व मतदाताओं का ऋण स्वीकृति समारोह कल

IMG

शहर बीजेपी का 25 हजार से ज्यादा लोगों को इकट्ठा करने का टारगेट बीजेपी के कार्यक्रम में लागू होगी 

कोरोना को लेकर सरकार की एडवाइजरी? बड़ा सवाल केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह वर्चुअली कार्यक्रम में शामिल होंगे
सूरत।पिछले विधानसभा चुनाव में सूरत की सभी 12 सीटों पर जीत हासिल करने वाले बीजेपी के 12 विधायकों का रविवार 25 दिसंबर को वनिता विश्राम मैदान में शहर बीजेपी की ओर से अभिनंदन और अभिवादन  किया जाएगा।देश के गृह मंत्री अमित शाह वर्चुअल सम्मान समारोह में मौजूद रहेंगे और बड़ी संख्या में मौजूद कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सी.आर. पाटिल और केंद्रीय रेल मंत्री दर्शना जरदोश की मौजूदगी में पूरा शहर बीजेपी द्वारा विजयी विधायकों का अभिनंदन समारोह और मतदाताओं के लिए ऋण स्वीकृति समारोह आयोजित किया जाएगा।

शहर भाजपा की ओर से वनिता विश्राम मैदान में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता जुटने के लिए सभी 30 वार्डों  के  संगठन और निर्वाचित विंग को विशेष लक्ष्य दिया गया है और कार्यक्रम में 25 हजार से अधिक लोगों की उपस्थिति का लक्ष्य रखा गया है। कार्यक्रम के बाद शहर भाजपा की ओर से भोजन की व्यवस्था भी की गई है। बहरहाल, मुद्दा कोरोना को लेकर सरकार की एडवाइजरी के अनुपालन का है। नगर भाजपा की ओर से जारी आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति में कार्यक्रम में शामिल होने वाले कार्यकर्ताओं या नागरिकों से मास्क पहनने का कोई सुझाव या अपील नहीं की गई है। ऐसे मामलों में जहां 25 से 30 हजार लोग एक साथ इकट्ठा होते हैं, सरकार की एडवाइजरी के मुताबिक मास्क का इस्तेमाल अनिवार्य है।

उधर कोरोना की संभावित स्थिति के खिलाफ सिस्टम ने अभी से कार्रवाई शुरू कर दी है। स्मीमेंर में बुखार, सर्दी, खांसी के मरीजों के लिए आइसोलेशन वार्ड शुरू किया गया है। ताकि ऐसे मरीजों को आइसोलेट किया जा सके। इसके अलावा परीक्षा केंद्रों पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है।

Leave a Comment

Latest Articles

विद्रोही आवाज़
hello विद्रोही आवाज़

Slot Gacor

Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Situs Pulsa

Slot Deposit Pulsa Tanpa Potongan

Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Login Slot

Situs Slot Gacor