सूरत।रंगभवन ऑडिटोरियम नानपुरा में फंडरगार्टन प्रीस्कूल का वार्षिकोत्सव बड़ी धूमधाम से संपन्न हुआ। रंगबिरंगी पोशाकों में सज्ज नन्हे बच्चों ने कार्यक्रम में अपनी अदाओं के शानदार रंग बिखेरकर खचाखच भरे हाल में अभिभावकों और आगंतुक मेहमानों का दिल जीत लिया। इस अवसर पर चीफ गेस्ट CA जय छैरा और अतिथि विशेष में SMC कॉरपोरेटर रश्मि साबू एवम डॉक्टर सोनिया चंदनानी उपस्थित रहे। इस अवसर पर फंडरगार्टन स्कूल की संचालिका कविता महेश चांडक ने स्वागत व्याख्यान दिया। दर्शकों ने बच्चों में बढ़ रहे मोबाइल एडिक्शन को कैसे रोका जाए इस विषय पर बने नाटक को खड़े होकर तालियों की गड़गड़ाहट के साथ अभिवादन किया। साथ ही नेशन फर्स्ट के द्वारा बुक्स फोरेवर प्रोजेक्ट में मदद करने वाली सूरत की अग्रणी संस्थाओं को सम्मानित किया गया। बुक्स फोरेवर प्रोजेक्ट में इस वर्ष विभिन्न कक्षाओं के 500 से अधिक विद्यार्थियों ने मुफ्त पाठ्य पुस्तकें प्राप्त कर लाभ लिया। कार्यक्रम में CA महेश चांडक, एक्स वीसी प्रेम शारदा, आर्किटेक्ट संजय पंजाबी, रणजीत चौधरी, CA एसएन चांडक, कंचन अरोड़ा, धर्मेश शाह, CA रुपिन पचीगर, चंद्रकिशोर झंवर इत्यादि उपस्थित रहे।