इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने अपने ट्यूटर हैंडल के द्ववारा सभी करदाताओं को ये विषेस जानकारी दी हैं कि ट्यूटर पर एक फेक इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के नाम से फर्जी एकाउंट चल रहा है जिसमे बताया गया कि आपके रिफंड,या अन्य किसी काम के लिए डिपार्टमेंट ने एक नया नम्बर इसयू किया है उस पर कॉल करके जानकारी प्राप्त कर सकते है पर ये यह प्रोफाइल/नंबर, जो इनकम टैक्स डिपार्टमेंट सपोर्ट/कस्टमर केयर के रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है, नकली है। कृपया उक्त नंबर पर कॉल न करें व किसी भी कॉल या संचार का जवाब न दें, जिसमें आपसे आपकी व्यक्तिगत, वित्तीय या अन्य संवेदनशील जानकारी साझा करने के लिए कहा गया हो।जो इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का एक्चुल नंबर हैं उसी पर ही अपनी जानकारी साझा करें।