सूरत। मुंद्रा तालुका के बटाला गांव में 26 अप्रैल को उज्जैन अधेड़ का हत्या किया हुआ शव मिला था। मुंबई में रहने वाले मृतक के शरीर के सभी जेवर गायब थे। उसका किसी के साथ दुश्मनी नहीं होने से हत्या का रहस्य गहरा गया। इसलिए हत्या का रहस्य खोलने में पुलिस के लिए एक चुनौती बन गई थी। हत्या का भेद सुलझाने के लिए मुंद्रा मरीन पुलिस के उपरांत भुज लोकल क्राइम ब्रांच, एसओजी की विविध टीमें जांच शुरू की थी। इस केस में पुलिस ने बैंक में रखे गए जेवर के आधार पर एक कड़ी मिलते ही मामले का पर्दाफाश कर दिया। गिरफ्तार आरोपी ने कबूल किया कि अपने बेटे की स्कूल फीस भरने की जरूरत थी, जिससे उसने जैन अधेड़ की हत्या कर दिया।
मुंबई के मुलुंड में रहने वाले 60 वर्षीय मनसुख भाई उर्फ मनु भाई मावजी भाई सतरा की किसी अज्ञात ने शरीर पर गंभीर घाव मारकर हत्या कर दिया था। इस मामले में पुलिस ने भुज में रहने वाले मृतक के साढू भाई मुकेश मूलजीभाई छेड़ा ने मुंद्रा मरीन पुलिस में हत्या का गुनाह दर्ज करा था। जांच के दौरान मृतक की पत्नी ने पुलिस को बताया कि मनसुखभाई घटना के समय 1.20 लाख रुपए का 3 तोला सोने की पोची,1.20 लाख की हांसबाई, माता के फोटो के साथ लाकेट वाली चेन पहने हुए थे, उसकी भी लूट हुई है। पुलिस द्वारा अपराध का पर्दाफाश करने के लिए प्रयास किया जा रहा था। घटनास्थल, कुआं और सीसीटीवी फुटेज आदि की जांच करने के उपरांत गांव के लोगों से भी पूछताछ की जा रही थी। जबकि पुलिस को कोई ठोस सबूत नहीं मिल रहा था। इस दौरान गोपनीय सूचना मिली थी लूटी गई सोने की पोची को वडाला गांव के वाला नागसी गढवी ने मुद्रा की फेड बैंक में गिरवी रखकर लोन लिया है। अतः बैंक में जाकर जांच की गई तो 26 तारीख को दोपहर 1:20 बजे बैंक में ब्रेसलेट जमा करके 1.10 लाख की गोल्ड लोन ली गई थी और पुराने लोन में ब्याज सहित 18,013 रुपए की भरपाई की गई थी। जिसके आधार पर पुलिस ने वाला नागसी गढवी के साथ कड़ाई से पूछताछ की तो वह टूट पड़ा और अपने गुनाह को कबूल कर लिया। आरोपी ने पुलिस को बताया कि अपने बेटे की पढ़ाई की थी भरने की जरूरत थी। मृतक मनसुख भाई सोने की चैन पहने थे और हमने मन ही मन तय किया। उनको सस्ते में जमीन दिलवाने की लालच देकर वडाला से पावड़ी आरा रोड तरफ ले गया। जहां 11.30 बजे के करीब चाकू से 12 वार करके मौत के घाट उतार दिया। उनके शरीर से सोने के जेवर लूट कर ब्रेसलेट को बैंक में जमा कर लोन लिया था। इस उपरांत लॉकेट घर के मंदिर के नीचे छुपा दिया तथा सोने की चेन सोने के किसी व्यापारी को देने की बात बताया। पुलिस ने उसके बताए अनुसार आरोपी के घर से लूट के जेवर सहित मुद्दा माल जब्त करके आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू की है।
0000