बालोतरा में दांत दिखाने दिखाने गए व्यापारी वेटिंग रूम में बैठे बैठे अचानक गिर पड़े।
बालोतरा। सूरत के कपड़ा व्यापारी जो 4 नवंबर को सामाजिक कार्यक्रम के लिए बाड़मेर गए थे।दिनांक 5नवम्बर को दांत में दर्द होने से बालोतरा के नयापुरा मोहल्ला में सुबह 10बजे डॉक्टर को दिखाने एक निजी क्लीनिक गए थे।क्लीनिक के वेटिंग रूम में अखबार पढ़ते पढ़ते अचानक तबियत बिगड़ने से गिर पड़े।गिरने की आवाज से रिस्पेशन में बैठी महिला ने उन्हें संभाला।क्लीनिक के मौजूद डॉक्टर व दो अन्य लोग भी आ गए।व्यापारी की तबियत बिगड़ते देख उन्हें बालोतरा के नाहटा हॉस्पिटल रेफर किया गया।नाहटा हॉस्पिटल में डॉक्टर ने व्यापारी को मृत घोषित कर दिया।
विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार मूल राजस्थान के पचपदरा निवासी दिलिपकुमार मदानी(उम्र -61वर्ष) हाल में सूरत में कपड़े का कारोबार करते थे।सूरत में उनका रघुकुल टेक्सटाइल मार्केट में गारमेंट का बड़ा कारोबार है।कई वर्षो से दिलिपकुमार मदानी परिवार के साथ सूरत में रह रहे थे।रविवार को सुबह 10बजे उनकी मौत का लाइव वीडियो सामने आया है।
सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार उनके भाई ने महेंद्र मदानी ने बताया कि वो स्वस्थ थे दो दिन पहले ही सूरत से आए थे उन्हें अचानक हार्ट अटैक आने से उनकी मृत्यु हो गई।घटना की जानकारी मिलने पर उनका परिवार सूरत से पचपदरा पहुंचने के बाद परिजनों ने पार्थिव शरीर का पोस्टमार्टम नही करवाया।शनिवार को उनका अंतिम संस्कार कर दिया।
प्राप्त जानकारी अनुसार दिलिपकुमार जैन के दो बेटे व एक बेटी है।बेटे संदेश व सौरभ पिता के साथ व्यापार करते है।पचपदरा ,गांधीधाम,अहमदाबाद व सूरत में उनका कारोबार होने से पारिवारिक कार्यों में आना जाना बना रहता था।
दिलिपकुमार मदानी की अचानक मौत का समाचार मिलने से सूरत के व्यापारी वर्ग v सिवांची मालानी समाज में शौक की लहर दौड़ गई।