दिनांक 31.10.222 सोमवार को टॉवर A-2 के प्रांगण मे माँ सरस्वती जी की मूर्ति की स्थापना बड़े धूम धाम से की गई। इस उत्सव पर माँ शारदे कि पूजा आरती से शुरु हुई। दीप प्रज्वलन मूलचंद,अतुल भाई चौकसी, सुरेश खेमका, प्रकाश भाई शाह, राजीव प्रधान,एवं श्री पुनी काबरा के कर कमलों द्वारा किया गया।
माल्यार्पण श्रीमती श्रुति बेन,सेजल बेन,ललिता बेन सुनंदा बेन,मनीषा बेन,रश्मि बेन,इला बेन एवं कुसुम बेन द्वारा किया गया। सुरेश खेमका द्वारा सभी बच्चो को कॉपी रबड़ एवं पेंसिल विद्यास्वरुप आशीर्वाद भेंट किया गया।
टावर 2 के सभी सदस्य सपरिवार सम्मिलित होकर महाउत्सव कि तरह मनाया गया।
माँ शारदे कि स्थापना महोत्सव पर टावर के अध्यक्ष अशोक टीबडेवाल एवं सचिव कल्पेश भाई भंसाली व ट्रेजर पंकज भाई गांधी के द्वारा सुंदर आयोजन की गई।
इस उत्सव मे मुख्य अतिथि वास्तु लुक्जारिया के सचिव श्री अशोक जी सिंघल एवं कोषाध्यक्ष श्री कमल जी कापड़िया तथा भूतपूर्व सचिव एवम ए-2 के समानिय् सदसय श्री जीतू भाई मुख्य रूप से उपस्थित रहे, उनका स्वागत कमेटी के सदस्यों द्वारा किया गया।
ए- 2 की कमिटी एवम सभी सदस्यों द्वारा किये गए इस प्रथम प्रयास कि सराहना हुई एवं माँ सरस्वती जी से आशीर्वाद ग्रहणकर मातारानी का प्रसाद का लाभ लिया गया।