प्रवासी फलसुंड निवासी समेत कपड़ा व्यापारी एवं समाजसेवी रहे मौजूद
सूरत।जयनारायण व्यास यूनिवर्सिटी जोधपुर के उभरते छात्र नेता मोतीसिंह जोधा का टेक्सटाईल युवा ब्रिगेड,फलसुंड प्रवासियों तथा सूरत के समाजसेवियों व्यापारियो ने स्वागत सम्मान किया।
छात्र नेता मोतीसिंह जोधा सूरत राजपूत समाज द्वारा आयोजित दशहरा समारोह में हिस्सा लेने सूरत पधारे है।पलसाना स्थित श्री माजीसा धाम में माता राणी भटियाणी के दर्शन कर रिंग रोड स्थित न्यू टीटी मार्केट बोर्ड रूम में पधारे।जहाँ फलसुंड के सूरत प्रवासियों ने उनका राजस्थानी साफा व माला पहनाकर शाल व पुष्प गुच्छ देकर सम्मान किया।जोधा फलसुंड के निवासी हैव हाल में हुवे जेएनयू चुनावों में मजबूत छात्र नेता के रूप में उभरे है।जोधपुर में छात्र संघ चुनावो में उन्होंने फलसुंड गांव का डंका बजाया है।और सुरत शहर में काफी लोग व्यवसायरत है।फलसुंड प्रवासी भंवरलाल टावरी ने बताया कि जयनारायण व्यास यूनिवर्सिटी जोधपुर में छात्र नेता के रूप में उभरे मोतीसिंह जोधा ने गांव का नाम रोशन किया है।हमे खुशी व गर्व है कि युवा नेता हमारे बीच पधारे व हमे युवा नेता का सम्मान करने का मौका मिला। टेक्सटाईल युवा ब्रिगेड के संस्थापक ने छात्र नेता का स्वागत करते हुवे कहा क़ि हमे गर्व है कि युवा मोतीसिंह जोधा हमारे गाँव के गौरव है।छात्र राजनीति में फलसुंड का गौरव बढ़ाया है।
छात्र नेता जोधा ने कहा कि फलसुंड के इतनी बड़ी संख्या में युवा व्यापारी उद्योगपति है।सभी ने अपना भाई समझ कर मेरा मान सम्मान किया इसके लिए मैं सभी का आभार प्रकट करता हूँ।जयनारायण व्यास यूनिवर्सिटी व अन्य मेरे लायक कार्यो में जरूरत पड़े तो मुझे जरूर याद करे।स्वागत समारोह में श्री माजीसा धाम ट्रस्ट के ट्रस्टी लुणसिंह भाटी जयसिंह देवीसिंह भाटी की विशेष उपस्थिति रही।जोधा के साथ आये छैलसिंह जोधा,सगतसिंह जोधा का भी प्रवासियों ने स्वागत किया।इस अवसर पर राजू तातेड़,लालचंद चांडक,उमेश चांडक, कैलाश चांडक,लूणकरण,किशन चांडक, मोहन राठी,गोपाल चांडक, पीताम्बर चांडक, राजू मैनेजर,महेंद्र चांडक, भोमसिंह जोधा,लूणकरण टावरी आदि कई प्रवासी मौजूद रहे।
माजीसा धाम के दर्शन
छात्र नेता मोतीसिंह ने श्री माजीसा धाम पर माता राणी भटियाणी श्री माजीसा के दर्शन किये।माता राणी भटियाणी ट्रस्ट पर उनका स्वागत सम्मान किया गया।