सूरत।पाल-सूरत नगरे जैन बहिनो द्वारा पहली बार 17-18 सितम्बर 2022, सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक
लक्ष्मी दर्शन मंडप, बागवान सर्कल, पाल-सूरत में राष्ट्रसंत प.पू.आचार्य श्री चन्द्राननसागरसूरिश्वरजी म.सा. के आर्शिवाद एवं विदुषी साध्वी श्री कल्पिता श्री जी म.सा.,साध्वी श्री चारूता श्री जी म.सा. की पावन प्रेरणा एवं मार्गदर्शन मे जैन बहिनो को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से जिनाज्ञा दर्शन वूमन इवेंट ग्रुप, सूरत द्वारा श्री नाकोडा भैरव तपागच्छ जैन संघ, सूरत के अन्तर्गत श्री लक्ष्मी दर्शन तपागच्छ जैन भवन के प्रांगण मे एग्जिबिशन कम सेल का आयोजन किया गया। बहुत ही सुन्दर व्यवस्था के साथ ज्वेलरी,कपडे,उपकरण एवं नाश्ता के तरह-तरह के 50 स्टॉल सुसज्जित थे। पहले दिन 2500 से अधिक एवं दूसरे दिन 2000 से अधिक संख्या मे भाईयों बहनो ने एग्जिबिशन मे आकर स्टाॅल से आवश्यकतानुसार खरीदी की। इसका उद्घाटन श्रीमती सुआदेवी केशरीमल हरणेशा परिवार सिणधरी-सूरत ने किया एवं इस समय सूरत पाल भाजपा कोर्पोरेटर उर्वशी बेन एवं पाल भाजपा कोर्पोरेटर नेनशी बेन ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई, उन्होने इस प्रकल्प की जमकर तारीफ की, हर एक स्टाॅल पर जाकर सभी बहिनो की प्रशंसा करते हुए उनका हौसला बढाया एवं हमेशा इस तरह के एग्जिबिशन का आयोजन करते रहने का सुझाव दिया।