सूरत। सहारा दरवाजा स्थित न्यू बोम्बे मार्केट के पास मोमाई कॉम्प्लेक्स के दुकानदार ने एक एम्ब्रोइडरी कारोबारी को 40.38 लाख रूपये की चपत लगाकर फरार हो जाने का मामला सामने आया है।
कतारगाम पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अमरोली के लेक गार्डन साई पैलेस रेसीडेंसी में रहने वाले नरेन्द्रसिंह माधवसिंह वाघेला एम्ब्रोइडरी का जॉबवर्क करते है। इनकी कतारगाम जीआईडीसी में उषा टेक्सटाईल नामक कारखाना है। सहारा दरवाजा के पास न्यू बोम्बे मार्केट स्थित मोमाई कॉम्प्लेक्स दुकान नंबर-102 में समय क्रिएशन के नाम पर व्यापार करने वाले और पर्वत पाटिया स्थित विनायक रेसीडेंसी में रहने वाले सुरेश पोखराजचंद सुथार ने वर्ष 2018 में नरेन्द्रसिंह का सम्पर्क किया और उधारी में एम्ब्रोइडरी जॉबवर्क करवाया। जिसके मजदूरी के 40.38 लाख रूपय वादा के अनुसार आरोपी सुरेश ने भुगतान नहीं कर गाली गलौज करने लगा। बाद में दुकान बंद कर फरार हो गया। नरेन्द्रसिंह ने कतारगाम थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आगे की जांच शुरू की है।
00000