IMG-LOGO
Share:

सूरत मंडप क्लॉथ एसोसिएशन के प्रमुख देव संचेती ने पटना के व्यापारी से तीन व्यापारियो का 7-8 साल पुराना 16.50 लाख वसूल करवाया

IMG

देव भाई का व्यापारियो ने माला व साफा पहनाकर सम्मान किया

सूरत मंडप क्लॉथ एसोसिएशन के प्रमुख देव भाई संचेती ने अपने व्यक्तिगत स्वार्थ या हित का परित्याग कर पटना की एक पार्टी से मंडप क्लॉथ एसोसिएशन से जुड़े तीन व्यापारियो के सन 2014-2019 के दौरान फसे 16.50लाख रुपये वसूल करवा दिए।प्रमुख देव भाई का व्यापारियो ने स्वागत सम्मान किया।स्वागत समारोह में मंडप क्लॉथ एसोसिएशन से जुड़े व्यापारी  इकट्ठा हुवे और माला व साफा पहनाकर  बहुमान किया।यहां उल्लेखनीय है कि पटना की पार्टी हाल में प्रमुख देव भाई से रेग्युलर कपड़ा खरीदी कर रही थी।जिसका पता मंडप क्लॉथ एसोसिएशन के व्यापारियो को नही था।साथ ही देव भाई को भी पता नही था कि पटना का व्यापारी मंडप क्लॉथ से जुड़े तीन व्यापारियो का पेमेंट नही दे रहा था।मंडप के व्यापारी मोतीलाल बागरेचा ने बताया कि तीन दिन पहले उन्होंने मंडप क्लॉथ के व्हाटसअप ग्रुप में पटना के व्यापारी का मैसेज डाला था।जब देव भाई ने मेसेज पर संज्ञान लेते हुवे बताया कि ये व्यापारी सूरत आने वाला है।व्यापारी जब सूरत आया तो देव भाई जिसका  अपना थोकमंद कपड़ा बेचने वाले व्यापारी की सूचना  तीनो व्यापारियों को दी।देव भाई ने अपने व्यापार की चिंता किये बिना व्यापारी को तीनों व्यापारियो का बकाया चुकाने का कहा।उन्होंने कहा कि मंडप क्लॉथ एसोसिएशन से जुड़े किसी भी व्यापारी का बकाया रखकर आप मुझसे धंधा नही कर सकते।नया काम करने से पहले तीनो व्यापारियो का बकाया चुकाना होगा।इस तरह 7-8 सालो से तीन व्यापारियो का बकाया 16.50 रुपये की वसूली 1 घण्टे में हो गई।सूरत का व्यापारी  देव भाई की तरह निजी स्वार्थ छोड़कर एक दूसरे का साथ दे तो बाहर का व्यापारी किसी का बकाया न रोक सकता व न धोखाधड़ी कर सकता है।
देव भाई का बुधवार को आईमाता रोड स्थित रघुवीर बिजनेस एम्पायर मार्केट में व्यापारियो ने स्वागत सम्मान किया।सूरत के प्रमुख संस्थाओ में सबसे मजबूत  मंडप क्लॉथ एसोसिएशन में टेंट व पर्दे के 300 से ज्यादा व्यापारी जुड़े हुवे है।इन सभी व्यापारियो का नेतृत्व देव संचेती करते है व सब संघठित है।एक दूसरे से बाहर मंडियों के टेंट व्यापारियो की जानकारी शेयर करते है।बाहर का टेंट व्यापारी एसोशिएशन से जुड़े व्यापारी का पेमेंट रोककर व्यापार नही कर सकता।देव भाई ने एक उदाहरण पेश किया है।उसके लिए व्यापारियो ने उनकी प्रशंसा की व धन्यवाद दिया।

Leave a Comment

Latest Articles

विद्रोही आवाज़
hello विद्रोही आवाज़

Slot Gacor

Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Situs Pulsa

Slot Deposit Pulsa Tanpa Potongan

Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Login Slot

Situs Slot Gacor