स्वच्छ भारत मिशन के आठ साल पूरे होने के अवसर पर साकेत ग्रुप ने कपड़ा बाजार में चलाया स्वच्छता अभियान
'स्वच्छ अमृत महोत्सव' अभियान कचरा मुक्त कपड़ा बाजार के लिए व्यापारियों की प्रतिबद्धता पर केंद्रित होगा। इस साल गांधी जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के दूरदर्शी स्वच्छ भारत मिशन के आठ सफल वर्षों को पूरा करने के अवसर पर साकेत ग्रुप द्वारा स्वच्छता अभियान की शुरूआत आज सूरत कपड़ा बाजार में की गई। 17 सितंबर 2022 से हमारे शहरों को कचरा मुक्त बनाने के लिए 'स्वच्छ अमृत महोत्सव' का शुभारंभ करेगा। इस महोत्सव को साकेत ग्रुप उत्सव के रूप तब्दील कर 17 सितंबर को 'सेवा दिवस' के रूप में मनाएगा।
'स्वच्छ अमृत महोत्सव- एक कदम स्वच्छता की ओर' के लिए साकेत ग्रुप सभी कपड़ा बाजार के संगठनों, मार्केट के एसोसिएशन और व्यापारियों की सहभागिता के साथ हर मार्केट को स्वच्छ बनाने की पहल की है।
इसी कड़ी में आज मोटी बेग़मवाडी विस्तार में सफ़ाई अभियान मनपा के सहयोग से चलाया गया। जिसमें कपड़ा व्यापारियों ने हिस्सा लिया। सफाई अभियान की शुरूआत रोहित मार्केट से लेकर हरिओम मार्केट, तिरूपति मार्केट, शंकर मार्केट, वर्धमान मार्केट तक पूरे रास्ते का सफाई करने का अभियान चलाया गया।
इस अभियान में साकेत ग्रुप के अग्रणी स्थानीय पार्षद सावरप्रसाद बुधिया, कैलाश हाकिम, दिनेश कटारिया, विक्रमसिंह शेखावत, खेमकरण शर्मा, सारंग जालान,रामरतन बोहरा, दीपचंद चौधरी, ललित जैन, चम्पकलाल जैन, जेपी शर्मा, मोहनसिंह राजपुरोहित सहित मोटी बेगमवाडी के मार्केट के पदाधिकारी एवं व्यापारी, सूरत महानगरपालिका के नगरसेवक, सफाई कर्मचारी की टीम जुड़े।
जिस मार्केट में ज्यादा स्वच्छता होगी वहीं लक्ष्मीजी का वास होगा। बड़े बुर्जुंग कहते है कि गंदगी में दरिद्रता होती है। व्यापार स्थल पर गंदगी आर्थिक संबंधित समस्याओं को आमंत्रित करती है। तो वहीं स्वच्छता कारोबार में तेजी लाती है। इसलिए हमें हमारे मार्केट परिसर को स्वच्छ रखना चाहिए। जिससे हमारा आसपास का माहौल में प्रसन्नता रहें और हम उत्साह के साथ कारोबार कर सकें।
- संजय सरावगी ( लक्ष्मीपति साडीज )
साकेत ग्रुप 17 सितंबर को मनाएंगा 'सेवा दिवस'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के दूरदर्शी स्वच्छ भारत मिशन के आठ सफल वर्षों को पूरा करने के अवसर पर साकेत ग्रुप कपड़ा बाजार में सेवा दिवस मनाएंगा। कपड़ा बाजार के श्रमिकों को भोजन खिलाया जाएगा। साथ ही विभिन्न कपड़ा बाजार में स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा।
- सावरप्रसाद बुधिया
व्यापारियो ने टेक्सटाईल मार्केट विस्तार में नए रोड बनाने की मांग मनपा अधिकारियों व स्थानीय पार्षद से की है।वर्षो से मोटी बेगमवाड़ी समेत टेक्सटाईल मार्केट में नया रोड नही बना है।कई जगह रोड टूटे पड़े है।बरसात के मौसम में गड्डो व कीचड़ से व्यापारियो को तकलीफ झेलनी पड़ रही है।मार्केट में स्वच्छता अभियान अच्छी पहल है पर पहले गड्ढे भरने व नए रोड का निर्माण कार्य शीघ्र शुरू करवाना जरूर है।देश विदेश के लोग विश्व विख्यात मंडी में खरीदी करने आते है।सड़को की दुर्दशा से कष्ट झेलना पड़ रहा है।