अयोध्या के भव्य मंदिर जैसा 25000 स्क्वेयर फुट जगह में 108 ऊंचा हुबहू सेट तैयार,
आज से दो दिन विश्व विख्यात रामकथा मर्मज्ञ डॉ. कुमार विश्वास देंगे संगीतमय प्रस्तुति, सभी के लिए निशुल्क प्रवेश
सूरत। भगवान श्रीराम के जीवन से रूबरू होने का अवसर आज की पीढ़ी को मिले इस उद्देश्य के साथ उत्सव फाउंडेशन की ओर से आयोजित 'अपने अपने राम' कार्यक्रम की शुक्रवार से शुरुआत होगी। इसके लिए वीएनएसजीयू की समरस हॉस्टल के ग्राउंड पर अयोध्या में निर्माणाधीन भव्य राम मंदिर की तर्ज पर 25000 स्क्वेयर फुट जगह में 108 फुट ऊंचा सेट तैयार किया गया है, जो हर किसी के लिए आकर्षण का केंद्र रहेगा। इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोगों को उपस्थित रहने की उत्सव फाउंडेशन की ओर से अपील की गई है और सभी के लिए प्रवेश निशुल्क रखा गया है।
विश्व विख्यात रामकथा मर्मज्ञ एवं कवि राम कथाकार कुमार विश्वास की महत्वपूर्ण उपस्थिति
मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के जीवन के बारे में सूरत के अलावा देश के लोगों के साथ ही युवा वर्ग को भी जानकारी मिले इस हेतु से उत्सव फाउण्डेशन द्वारा 20 एवं 21 मई को विश्व विख्यात रामकथा मर्मज्ञ एवं कवि राम कथाकार कुमार विश्वास की महत्वपूर्ण उपस्थिति में अपने-अपने राम कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए सीए हरी अरोरा ने बताया कि भगवान राम का अयोध्या में भव्य मंदिर निर्माण हो रहा है। मंदिर निर्माण के चलते पूरा देश राम मय बने इस प्रयास के चलते सूरत में गया है। 20 एवं 21 मई को उधना मगदल्ला रोड स्थित वीर नर्मद दक्षिण गुजरात यूनिवर्सिटी के सामने स्थित एक्जीविशन ग्राउण्ड पर अपने-अपने राम कार्यक्रम शाम 7 बजे से शुरु होगा। जिस तरह अयोध्या में मंदिर बनाया जा रहा है, उसी तर्ज पर विशाल एक्जीबिशन ग्राउण्ड में अयोध्या के मंदिर के आकार का मंच बनाया जायेगा। अपने-अपने राम कार्यक्रम की प्रस्तुति एवं राम कथा मर्मज्ञ कुमार विश्वास करेंगे। साथ ही देश के सुप्रसिद्ध संगीतकार, गीतकार तथा 24 संगीतज्ञ अपनी कला का रंग बिखेरेंगे। इस कार्यक्रम में सभी व्यक्तियों को आमंत्रित किया गया है, यह कार्यक्रम पूर्णत: निशुल्क है।सूरत की जैन यूथ क्लब सहयोगी संस्था के रूप में सहयोग करेगी