सूरत।अग्रवाल विकास ट्रस्ट महिला शाखा द्वारा सिटी-लाइट स्थित महाराजा अग्रसेन भवन के वृंदावन हॉल में "आईना" पहचान स्वयं की... छः दिवसीय वर्कशॉप का आयोजन सोमवार, 16 मई से किया जा रहा है । महिला शाखा की अध्यक्ष बबिता अग्रवाल ने बताया की अलग-अलग क्षेत्र में महिलाओं की शख्सियत को निखारने के लिए एवं महिलाओं को नई पहचान देने के उद्देश्य से कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।वर्कशॉप में सोमवार को इनरवियर, मंगलवार को साड़ी ड्रैपिंग, बुधवार को एसेसरीज, गुरुवार को डाइनिंग टेबल एटिकेट्स के बारे में बताया गया ।आयोजन में शुक्रवार को वुमन राइट्स एवं शनिवार चक्रस एवं कलर थैरेपी के बारे में जानकारी दी जाएगी।महिला शाखा द्वारा वर्कशॉप में प्रतिदिन एक्सपर्ट को बुलाया जाता है, जिसके द्वारा जानकारी दी जाती है। आयोजन के दौरान काफी संख्या में महिलाएं उपस्थित रहती है।आयोजन में प्रतिदिन महिलाओं को गेम खिलाये जाते है एवं विजेता को पुरस्कृत किया जाता है। इस मौके पर महिला शाखा की सचिव शालिनी कानोड़िया,सुधा चौधरी, सरोज अग्रवाल, अरुणा अग्रवाल सहित अनेकों सदस्य उपस्थित रही।