IMG-LOGO
Share:

नानीबाई के मायरो मे उमड़ा श्रद्धा का सैलाब,भक्ति भाव में झूमे श्रोता

IMG

सूरत।श्री श्याम भक्त मित्र मंडल  द्वारा 35वे वार्षिक उत्सव के उपलक्ष में रविवार को आयोजित एक दिवसीय नानी बाई के मायरो का शुभारंभ मुख्य यजमान संजय सरावगी द्वारा ज्योत प्रवजलन से किया गया।  कार्यक्रम सिटीलाईट  में माहेश्वरी भवन के कृष्ण कुंज हॉल में भजन गायक अमित शेरा वाला द्वारा गणेश वंदना से शुरु हुआ । उसके बाद कलकता के भजन गायक श्याम अग्रवाल ने नानी बाई के मायरो के विभिन्न प्रसंगो का वर्णन करते हुए ऐसी समा बांधी कि लोग मंत्र मुग्ध  होकर  भक्ति भाव मे खो गए। उन्होंने  कहा कि अगर श्रद्धा अटूट हो तो सांवरा जरूर भक्तों के दुख दूर करता है।मायरो भरने कि रस्म यजमान लक्षमीकांत टीबडा ने पूरी की।इस बीच  भजन गायक ने हेलो सुणजो थे दीनदयाल थोरे बिन कुण करे मारी रुखाल... विराजी आया भरण ने मायरो  आदि भजनों  से श्रदालु भाव विभोर हुए नानी बाई जब हार कर भजन गाती है कि कोई ना सुने मारी की ने सुनाऊं हिवड़ा री पीड़ मारी की न दिखाऊं तो हर भक्त की आँखें नम हो गई। जब नानी बाई हार कर मरने जाती है, तब भगवान कृष्ण उसको बचाने आते है, तो भक्तों का रोम रोम खडा हो गया। जब भगवान  मायरो लेकर आते है तो श्रद्धालु खुशी से झूम उठते है। अध्यक्ष प्रमोद अग्रवाल ने बताया कि  इस प्रोग्राम के पीछे पूरे सरंक्षक मण्डल और कार्यकारिणी की मेहनत थी।इस अवसर पर शहर के काफी गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे ।

Leave a Comment

Latest Articles

विद्रोही आवाज़
hello विद्रोही आवाज़

Slot Gacor

Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Situs Pulsa

Slot Deposit Pulsa Tanpa Potongan

Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Login Slot

Situs Slot Gacor